हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
दो सहेलियां आपस में बात कर रही थीं…..
पहली सहेली- पता है, अच्छा पति किसी को नहीं मिलता….!
दूसरी सहेली- तो फिर….?
पहली सहेली- मिले हुए को ही….
डांट-फटकार कर अच्छा बनाना पड़ता है…..!!
पत्नी- अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की….
छुट्टियों में हम कहां चलेंगे…..?
पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए)-
जहां गम भी ना हो आंसू भी ना हो….बस प्यार ही प्यार पले….!
पत्नी- देखो जी…. ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता….
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी….!
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा,
“दु:ख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है ।”
अर्थ स्पष्ट करें ।
रमेश :”बीवी हमेंशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है ।”
मास्टरजी ने रमेश के लिये भारतरत्न सिफारिश की है ॥
पति ने दूसरे कमरे से पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज किया –
मुन्ने को सुला दिया हो तो मैं सोने आ जाऊं…?
उधर से मैसेज आया- मम्मी सो गई हैं,
मैं उनके मोबाइल में गेम खेल रहा हूं…!
बीवी नई साड़ी लेके आयी.
बीवी – जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ.
पति – ठीक है जल्दी आना. पत्नी – देखो मैं कैसी लग रही हूँ.
पति – वाह बहुत सुन्दर किस करने का मन कर रहा है.
पत्नी – हां, वो दुकानदार भी यही बोल रहा था.
खुद पर सबसे ज्यादा गर्व जबहुआ.??
जब परीक्षा हॉल में कुछ नही आ रहा था और
पीछे से मैडम ने कहा था -‘- सीधे बैठ पीछे वाला देख रहा है..
कसम से सीना चौड़ा हो गया..
लड़के वाले लड़की देखने आये….
लड़के वाले – आपकी लड़की का क्या नाम है
लड़की वाले – हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले – आपके लड़के का क्या नाम है
लड़के वाले – हमारा गू, सबका गू, जग्गू…
मालकिन अपनी नौकरानी से-
तुम तीन दिन से काम पर नहीं आई और बताया तक नहीं…?
नौकरानी- मैडम जी…. मैंने तो फेसबुक is Status अपडेट कर दिया था….
Going to गांव for three days…..
साहिब ने तो कमेंट भी किया था…..
मिस यू गुलाबो…..!!
मम्मी को खुश करने के लिए फ्रिज में से दूध निकालकर
गैस पर गर्म करने रख दिया.
दूध फट गया…बाद में समझ आया कि ये तो दही है जो मम्मी ने
जमाने के लिए रखी थी.
फिर क्या! चप्पल से पिटायी हुई
टीचर डंडा लेके क्लास में आयी.
टीचर- पिंकी तू कल स्कूल क्यों नहीं आयी थी?
पिंकी- मैडम मैं सपने में जापान पहुंच गयी थी
टीचर- बिल्लू तू कहां था कल?
बिल्लू- मैडम मैं पिंकी को एयरपोर्ट छोड़ने गया था
बेरोजगारी से तंग आकर जो लोग
बाबाजी बन जाते है…
बाद में लोग उसी के पास
रोजगार के लिये ताबीज बनवाने
पहुंच जाते है
शादी में एक हसीना को इम्प्रेस कर ही रहा था कि तभी
दूर के जलकुकड़े चाचा पास आकर बोले – “और बेटा
अकेले आये हो ?
बहु को साथ नहीं लाये…?”