मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसे कलाकार मौजूद है जो की अपने दमदार अभिनय के साथ साथ अपनी शानदार पर्सनालिटी के लिए भी जाने जाते है और इन्ही कलाकारों में से एक है हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दारा सिंह जो की मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने से पहले एक जाने माने रेसलर थे और अखाड़े से निकलकर दारा सिंह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे थे और इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी और शानदार पर्सनालिटी के दम पर छा गये और लोगो के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए |

बता दे दारा सिंह का जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था और 83 साल की उम्र में  12 जुलाई 2012 को दारा सिंह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गये थे और आज दारा सिंह भले ही हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है पर वो अपनी दमदार अदाकारी के दम पर अपने जीवन में जो मुकाम हासिल किया है उसकी वजह से वो हमेशा ही लोगो के दिलों में जिन्दा रहेंगे और वही दारा सिंह के गुजर जाने से उनके करोड़ों प्रशसंकों की ऑंखें नम हो गयी थी और फैन्स आज भी दारा सिंह को याद करते है |

बता दे दारा सिंह का पूरा नाम दारा सिंह रंधावा था और बचपन से ही दारा सिंह की कद काठी बहुत ही शानदार थी और उन्हें कुश्ती लड़ने का बेहद शौक था और इस वजह से दारा सिंह ने कुश्ती के छेत्र में अपना करियर बनाया और काफी ज्यादा नाम भी कमाया था और वो हमारे भारत देश के बेहद ही जाने माने और कुशल पहलवान के रूप में जाने जाते थे और अपने करियर में दारा सिंह ने कुश्ती की कई प्रतियोगिताएँ जीती थी और अपने देश का नाम हमेशा रोशन किये थे |

500 मुकाबले लड़े और सभी में जीते…

बता दे दारा सिंह को कुश्ती का बेताज बादशाह माना जाता था और उनके जैसा पहलवान केवल हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में आज तक पैदा नहीं हुआ | दारा सिंह की सबसे खास बात तो ये है की इन्होने अपने जीवन में कुल 500 कुश्ती के मुकाबले लड़े थे और इन सभी मुकाबलों ने दारा सिंह ने हमेशा जीत ही हांसिल की और उन्हें कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा था |

बता दे दारा सिंह ने साल 1968 में विश्व चैम्पियन रहे लाऊ थेज को भी फ्रीस्टाइल कुश्ती में धूल चटा दिया था और इसके अलावा दारा सिंह का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के जाने माने रेसलर किंग कोंग के साथ भी हुआ था और इस मुकाबले में  दारा सिंह ने 200 किलो के किंग कॉन्ग  को परास्त कर जीत हांसिल की थी और दारा सिंह के इस जीत के बाद पूरी दुनिया उनके कुश्ती के हुनर को सलाम करने लगी थी |

रामभक्त हनुमान बन घर-घर में हुए मशहूर

दारा सिंह 55 साल की उम्र तक  कुश्ती के छेत्र में नाम कमाने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे और साल 1952 में आई फिल्म ‘संगदिल’ से दारा सिंह   बॉलीवुड में डेब्यू कियेऔर इसके बाद दारा सिंह   ने अपने करियर में कुल 16 फिल्मो में काम किया था और काफी नाम कमाए थे |

वही बॉलीवुड में पहचान बनाने के बाद दारा सिंह को रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में राम भक्त हनुमान का किरदार निभाने का मौका मिला और अपने इस किरदार की वजह से दारा सिंह को अपार सफलता मिली और वो घर घर में मशहूर हो गये और आज भी ज्यादातर लोग दारा सिंह को हनुमान जी के किरदार के लिए ही जानते है |

 

By Anisha