80 के दशक में प्रसारित किया जाने वाला  रामानंद सागर का सुपरहिट धार्मिक सीरियल रामायण टेलीविजन इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे पॉपुलर सीरियल में से एक रहा है और इस शो में  नजर आने वाले सभी किरदार देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल किए है और  अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल भी जीता है |सीरियल रामायण के सुपरहिट होने की  एक सबसे बड़ी वजह इस सीरियल की कास्टिंग भी रही है और वही रामायण में नजर आने वाली सभी किरदार काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे  परंतु आज के अपने इस लेख में हम आपको सीरियल रामायण में माता सीता की भूमिका में नजर आने वाली  खूबसूरत अदाकारा दीपिका चिखलिया के बारे में बताने जा रहे हैं|

सीरियल  रामायण के बदौलत अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी| अभिनेत्री दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और वो  अपने  सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर  आए दिन  कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती है  और अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती है| दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया के माध्यम से सीरियल रामायण और अपने करियर से जुड़ी कई बातें भी शेयर कर चुकी है और इसके अलावा दीपिका चिखलिया अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी साझा करती रहती है|

इसी बीच दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से  अपनी रियल लाइफ वेडिंग की कुछ बेहतरीन तस्वीरें साझा की थी और यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी| बता दे दीपिका चिखलिया के पति का नाम  हेमंत टोपीवाला है  और दीपिका ने 22 नवंबर साल 1991 में हेमंत टोपीवाला के साथ बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई थी और वही अपनी शादी के दौरान दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आई थी| इन तस्वीरों में दीपिका अपने पति के गले में वरमाला डालती हुई नजर आ रही है और यह तस्वीरें वाकई में बेहद खूबसूरत है|

बता दे  दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की शादी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सेलिब्रिटी शामिल हुए थे  और इनकी शादी में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने भी  शिरकत किया था| वही इन दिनों दीपिका चिखलिया  और हेमंत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैन्स दीपिका की  इन वेडिंग तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं|

दीपिका चिखलिया जहां एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक राजनेता भी है वही इनके पति हेमंत टोपीवाला एक जाने-माने बिजनेसमैन है और उनकी कंपनी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट  बनाती है   और इस बिजनेस से इन्हें करोड़ों की आमदनी होती है|

बता दे दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला दो बेटियों के माता-पिता भी है और वही दीपिका आए दिन सोशल मीडिया पर अपने परिवार की खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है और वो आज  अपने परिवार के साथ आज बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रही है|

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना महामारी के संकट की वजह से पूरे देश में जब लॉकडाउन लगा था उस वक्त दूरदर्शन पर 80 के दशक का सबसे पॉपुलर धारावाहिक रामायण का एक बार फिर से प्रसारण किया गया था और इस सीरियल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और उसी दौरान सीरियल के कलाकार अरुण गोविल, सुनील लहरी, और दीपिका चिखलिया जैसे दिग्गज कलाकारों की लोकप्रियता में गजब का इजाफा देखने को मिला था|

By Anisha