बीते 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल रही हेमा मालिनी अपने लुक्स और बेहतरीन अभिनय के दम पर न केवल कई एक से बढ़कर एक शानदार और सफल फिल्मों में नजर आई थीं बल्कि इसके साथ-साथ उन्होंने लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक अलग पहचान भी बनाई थी, जिस वजह से हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल का टाइटल मिला था, और आज जब हेमा मालिनी बीते काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आई है, उसके बावजूद भी एक्ट्रेस आज अक्सर अपने चाहने वालों के बीच चर्चाओं का विषय बनी रहती है और फैंस भी उनसे जुड़ी जानकारियों में खूब दिलचस्पी रखते हैं|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको हेमा मालिनी की निजी जिंदगी से जुड़े एक ऐसे ही बड़े राज से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसे जानने की उत्सुकता शायद आप में भी होगी…

सबसे पहले अगर निजी जिंदगी की बात करें तो, इस बात की जानकारी तो हम सभी को है कि हेमा मालिनी ने असल जिंदगी में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ शादी रचाई है और यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि धर्मेंद्र के लिए यह उनकी दूसरी शादी है, और हेमा मालिनी के साथ शादी से पहले धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर के साथ तभी हो गई थी, जब वह फिल्मी दुनिया का हिस्सा भी नहीं थे|

ऐसे में जब धर्मेंद्र की दूसरी शादी सुर्खियों में आई तो लोगों ने हेमा मालिनी को होम ब्रेकर का टैग देना शुरू कर दिया, लेकिन इस रिश्ते की सच्चाई वाकई काफी अलग थी, जो आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं|

दरअसल, हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ शादी करने के बाद कभी भी अपने दायरों को पार नहीं किया और ना ही उन्होंने अभिनेता को कभी भी अपनी पहली शादी तोड़ने के लिए उकसाया| इसके अलावा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों के ही परिवारों की तरफ से शादी के लिए किसी भी तरह की मंजूरी नहीं मिली थी, लेकिन उन्होंने आपसी तालमेल के साथ कुछ बातों को पहले से तय करके एक दूसरे के साथ शादी की थी, जिसे यह दोनों आज भी मान रहे हैं|

शादी के दौरान धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के सामने यह शर्त रखी थी कि वह हमेशा उनके पहले परिवार से दूर रहेंगी और इसके अलावा पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ उनके रिश्ते के बीच भी कभी नहीं आएंगी| ऐसे में हेमा मालिनी धर्मेंद्र की इस शर्त को माना था और तब जाकर दोनों की शादी हुई थी, जिसके बाद से लेकर आज तक हेमा मालिनी इस शर्त को मानती आ रही है और इसी वजह से आज तक हेमा मालिनी अपने ससुराल नहीं गई है, जबकि उनकी शादी को आज तकरीबन 42 साल का वक्त गुजर चुका है|

अगर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के रिश्ते की बात करें तो, इन दोनों की सबसे पहली मुलाकात साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसी मैं जवां’ के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसके बाद यह दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और धीरे-धीरे इन दोनों के रिश्ते में इतनी नजदीकी आ गई थी, इन्होंने शादी का फैसला कर लिया|

By Akash