फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की लोकप्रियता भी कुछ कम नहीं है और यह क्रिकेटर अपने खेल के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं| भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से देश की जनता का दिल जीता है और वही इन क्रिकेटर्स के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं|

आज हम बात करने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जिन्होंने अपने दम पर भारतीय क्रिकेट टीम को कई बार जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया है| रविंद्र जडेजा अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और इनका नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बेहद लोकप्रिय क्रिकेटर्स की सूची में शुमार है| रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं|

बात करें रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी की तो रीवा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और इतना ही नहीं रविंद्र जडेजा के ससुर यानी कि रीवा सोलंकी के पिता एक बहुत ही बड़े और जाने-माने बिजनेसमैन है| रीवा सोलंकी काफी पढ़ी-लिखी है और बात करें इनकी एजुकेशन की तो इन्होंने राजकोट के आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है| रीवा सोलंकी बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के साथ-साथ रीवा सोलंकी यूपीएससी की तैयारी भी की हुई है|

रीवा सोलंकी और रविंद्र जडेजा ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी और बात करें इस कपल की पहली मुलाकात की तो रवींद्र जडेजा की बहन नैना रीवा की बहुत अच्छी दोस्त है और उन्होंने ही अपने भाई रविंद्र जडेजा की मुलाकात रीवा सोलंकी से करवाई थी| वही पहली मुलाकात के बाद ही रीवा सोलंकी और रविंद्र जडेजा के बीच अच्छी दोस्ती हो गई जिसके बाद इन दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा|

इसके बाद इस कपल ने 17 अप्रैल 2016 को बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई और वही शादी के 1 साल बाद रविंद्र जडेजा और रीवा सोलंकी को एक बेटी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और अपनी बेटी का नाम इन्होंने निध्याना रखा है|रविंद्र जडेजा और रीवा सोलंकी की शादी बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुई थी और आपको बता दे रविंद्र जडेजा के ससुर ने उन्हें शादी से पहले ही ऑडी Q7 कार गिफ्ट में दे दी थी जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है|

रीवा सोलंकी का जन्म साल 1990 में हुआ था और बात करें इनके पिता की तो रीवा सोलंकी के पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी है जो कि एक जाने-माने बिजनेसमैन है और इनके पिता के दो खुद के प्राइवेट स्कूल और एक होटल भी चलता है| वही रविंद्र जडेजा की पत्नी रीमा सोलंकी एक जानी-मानी पॉलीटिशियन भी है और इन्होंने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन किया था| जानकारी के लिए बता दें रीवा सोलंकी करणी सेना में महिला विंग की प्रमुख भी रही है|

By Anisha