बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने दमदार अभिनय कौशल के दम पर हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है और वही 70 और 80 के दशक में धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है| धर्मेंद्र की लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में देखने को मिलती है और उनके प्रशंसक प्यार से धर्मेंद्र को धरम पाजी भी कह कर बुलाते हैं| 86 साल के हो चुके धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं और उनका स्टारडम बरकरार है|

धर्मेंद्र का अभिनय कैरियर बहुत ही ज्यादा सुपरहिट रहा है और इनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुआ करती थी| वही धर्मेंद्र अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे| धर्मेंद्र के बारे में हम सभी जानते हैं कि इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही प्रकाश कौर के साथ पहली शादी रचाई थी हालांकि बॉलीवुड में आने के बाद शादीशुदा धर्मेंद्र का दिल हेमा मालिनी पर आ गया था| वहीं कुछ फिल्मों में एक साथ काम करने के बाद इन दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र को पसंद करने लगी थी|

इसके बाद धर्मेंद्र ने साल 1980 में अपना धर्म परिवर्तन करके हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी कर ली और दोनों ने खुशी-खुशी अपना घर बसा लिया| धर्मेंद्र की दो पत्नियां हैं और इनकी दोनों पत्नियों के मुताबिक धर्मेंद्र एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे पिता और पति भी है| धर्मेंद्र को अपने सभी रिश्तो को निभाना बखूबी आता था और आपको बता दे हेमा मालिनी की मां जो कि अब इस दुनिया में नहीं है उनके लिए भी धर्मेंद्र एक बहुत अच्छे दामाद थे| वही आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि धर्मेंद्र का अपनी सास के साथ संबंध कैसे थे तो आइए जानते हैं

हेमा मालिनी की मां का नाम जया चक्रवर्ती था और जया 24 जनवरी 2004 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी| खबरों के मुताबिक जया चक्रवर्ती अपने अंतिम दिनों में अपनी बेटी हेमा मालिनी और दामाद धर्मेंद्र के साथ उनके घर पर ही रहती थी और वह अपने पीछे एक डायरी छोड़ गई है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें लिखी है| अपनी इसी डायरी में जया चक्रवर्ती ने अपने दामाद धर्मेंद्र के बारे में भी बहुत कुछ लिखा है| जया चक्रवर्ती ने अपने इस डायरी में लिखा था कि धर्मेंद्र उनके बहुत अच्छे दामाद थे |

जया ने यह भी लिखा था कि उनकी बेटी हेमा मालिनी और दोनों नातिन ईशा देओल और आहना देओल पर धर्मेंद्र का सबसे ज्यादा प्रभाव रहा है|जया चक्रवर्ती ने अपने इस किताब में इस बात का जिक्र किया है कि जब भी उन्हें ऐसा लगता था कि उनकी नातिन कुछ गलत कर रही है या फिर वह अपने ज्यादा लाड प्यार से बच्चियों को बिगाड़ रही है तब वह सबसे पहले अपने दामाद धर्मेंद्र से ही कहती कि वह हस्तक्षेप करेंक्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि उनके दामाद धर्मेंद्र के पास उनकी सभी समस्याओं का हल होता है|

जया चक्रवर्ती ने अपने इस किताब में लिखा था कि ईशा दिनभर अपनी फिल्मों की शूटिंग में ज्यादातर व्यस्त रहती थी और वही हेमा मालिनी अपनी छोटी बेटी अहाना को बेहद कम उम्र में विदेश भेज रही थी पढ़ाई करने के लिए परंतु मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता था कि अहाना अभी विदेश जाने लायक है क्योंकि वह बहुत छोटी थी| उन्होंने आगे लिखा था कि मुझे अहाना को लेकर बहुत चिंता होने लगी थी |

परंतु हेमा मेरी बात सुनने को तैयार नहीं थी जिसकी वजह से मैंने धर्मेंद्र को अपनी चिंता के बारे में बताया| इस पर धर्मेंद्र ने तुरंत मुझसे यह वादा किया था कि आप निश्चिंत रहें अहाना की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी मैं लेता हूं और जब मेरे दामाद ने ऐसी बात कही तब मैं पूरी तरह से आश्वस्त हो गई| क्योंकि मुझे पता था कि धर्मेंद्र जब भी मुझे कोई वचन देते हैं तब वह उसे हर हाल में निभाते हैं| धर्मेंद्र और उनकी सास जया चक्रवर्ती एक दूसरे के साथ बेहद खास और स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते थे और धर्मेंद्र अपनी सासू मां की हर बात को मानते थे और उनका बेहद सम्मान करते थे|

By Anisha