जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम जानते है की खुश रहना हमारे सेहत के लिए कितना जरूरी होता है और जब हम खुश रहते है तो हमारे जीवन की आधी समस्या खुद ही दूर हो जाती है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक दिन मैथ्स के टीचर अपनी क्लास में बच्चों को डांट रहे थे.
टीचर (बच्चों से)- कल जो पहाड़ा याद करके नहीं आया ना उसकी खैर नहीं.
चम्पू- ठीक है गुरु जी, कल का कल देखेंगे.अगले दिन…
टीचर- जो पहाड़ा याद करके नहीं आया है वह मुर्गा बन जाये.
चम्पू- सर, सूखा मुर्गा या फिर तरी वाला.
(ये बोलने के बाद बेचारा चम्पू अब तक अपने टीचर के हाथों पिट रहा है)
पप्पू- बेटा दो बिस्तर क्यों लगाए?
बेटा- घर पर दो मेहमान आने वाले हैं
पप्पू- कौन-कौन?
बेटा- मम्मी के भाई और मेरे मामा
पप्पू- फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है
कल सब्जी खरीद रहा था. अचानक पुरानी मोहब्बत पर मेरी नजर पड़ी.
वो मुस्कुराई और बोली hello,
फिर अपने बच्चे से बोली, “बेटा, मामा को नमस्ते करो”
बच्चा मेरी तरह मासूम था.
बोला, “मम्मी इतने तो आपने आलू नहीं खरीदे जितने
मामा गिना दिए हैं”
पहले एक गाड़ीवाले ने रेड लाइट जम्प की.
पीछे से 5 और ने की.
बाकियों ने पूछा- इसे क्यों छोड़ दिया?
इंस्पेक्टर- यह हमारा ही आदमी है. ये वापस जाएगा, रेड
लाइट जम्प करेगा और तुम जैसे 4-5 को फंसवायेगा.
आखिर हमें भी टारगेट पूरे करने होते हैं.
4-4 साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं..
“छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनू”
साला जब हम 4 साल के थे तो 1 ही शब्द याद था..
और वही गाते थे “शक्ति..शक्ति..शक्तिमान”
एक लड़की और एक लड़का बस स्टॉप पे खड़े थे.
लड़का- अच्छी लिपिस्टिक है.. लड़की- थैंक्स
लड़का- बालियां भी अच्छी है..लड़की- थैंक्स
लड़का- नेकलेस भी बहुत प्यारा है
लड़की- थैंक्स भाईया जी
लड़का- कमाल है! फिर भी चुड़ैल लग रही हो
पत्नी (पति से)- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?
पति (पत्नी से)- क्यों?
पत्नी (पति से)- ताकि मैं जान सकूं कि तुम कितने मूर्ख हो?
पति (पत्नी से)- तो शादी करने की क्या जरूरत थी,
ये तो तुम ऐसे ही जान सकती थी जब मैंने तुमसे
शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी.
नयी नयी शादी हुई …
शादी के अगले दिन पति सुबह-सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है
पत्नी (नींद में से उठती हुई गुस्से में)- पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है,
उसे मुरझाने मत देना, इसीलिए!
संता- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल
संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी
की जिंदगी भी कोई जिंदगी है
डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर
भी इतना क्यों डर रहे हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था
उस पर लिखा था फिर मिलेंगे.