जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

दो दोस्त आपस में बात करते हुए…
बब्लू – पता है… हमारे यहां नया टूथपेस्ट कब तक नहीं खुलता?
डब्लू – कब तक?
बब्लू – जब तक कि पुराना वाला बोल नहीं देता मालिक दो टुकड़े
करके देख लो अब कुछ नहीं बचा है…

नर्स – मुबारक हो… आपके घर बेटा पैदा हुआ है।
संता – गजब टेक्नोलॉजी है।
नर्स – क्या?
संता – पत्नी अस्पताल में और बेटा घर में पैदा हुआ है।

टीचर – भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
स्टूडेंट – क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत
नहीं होती कि भैंस
को हिला सके।

मां – तुम बेहद शरारती हो, देखने में भी बंदर लगते हो।
बेटा – लेकिन मां पड़ोस वाली आंटी तो कहती हैं कि तुम
बिल्कुल अपने पापा की तरह लगते हो।

पापा – बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं।
पप्पू – लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का
बच्चा भागने भी लगता है।

टीचर – बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए, तो
वो जरूर सफल होती है।
सोनू – रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप
मेरे सर नहीं, ससुर होते।
फिर क्या… सोनू की हुई जोरदार पिटाई।

अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारी लाइट बंद कर दी, तभी रूम में जुगनू आ गया…
अग्रेज – Oh My God… इंडिया का मच्छर कितना एडवांस है,
टार्च लेकर ढूंढ रहा है।

पत्नी – अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे?
पति – मैं तो पागल हो जाऊंगा।
पत्नी – मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति – पागल कुछ भी कर सकता है।

बहू – मां जी…आज खाना आप ही बना दो ना,
मेरे सर में बहुत दर्द है।
सास – बहुत झूठ बोलती है तू बना दिया है मैने कब का?
बहू – आपको कैसे पता चला कि
मैं झूठ बोल रही हूं।

बाप- नालायक! तू फेल हो गया।
आज से कभी मुझे पापा मत कहना।
बेटा- ओह कमऑन डैड..! स्कूल टेस्ट ही तो था,
कोई डीएनए टेस्ट थोड़े ही न था।

पत्नी (फोन पर): घर जल्दी आइए,
मुर्गा बनाऊंगी।
पति (मन मे): पता नहीं खाने की बात हो रही है
या जैसे स्कूल में मुर्गा बनाया जाता था, उसकी।

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे…
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…
पति (मासूमियत से)- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है…

पत्नी ने प्लाजो की जि़द की पति ने पिताजी का 36 इंच
मोहरी का पायजामा रंगवा कर दे दिया।
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।
वहां पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे।
और पति एक कोने बैठकर हंसते नहीं थक रहा।

पत्नी: सुनो जी, आपको “आरती” याद है न…!
पति: हाँ…! वो पतली सी, काली आँखों वाली सुन्दर सी…!
वही न…?
फिर पहले पति की “पूजा” हुई,
सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए…!

सुबह-सुबह पत्नी को खुश करने के लिये
पति ने फ्रिज से दूध का बर्तन निकाला और गैस पर रखा…
लेकिन जब आधा घंटा हो जाने के बाद भी
उसमें उबाल नहीं आया, तो उसने जाँच की
तो समझ आया कि, वो तो इडली का घोल था ।
पति फरार है…

By Akash