साउथ सिनेमा हो या फिर बॉलीवुड, हम जिन भी फिल्मों को देखते हैं उनमें से अधिकतर फिल्मों में हमारे सामने 2 तरह के किरदार नजर आते हैं, जिनमें पहला पहला एक सकारात्मक किरदार होता है, जिसे निभाने वाले अभिनेता को हीरो के रूप में जाना जाता है| तो वहीं दूसरी तरफ एक नकारात्मक किरदार भी फिल्मों में होता है, जिसे दर्शकों के बीच विलन का नाम मिलता है|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसे अभिनेताओं से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी एक विलेन के रूप में काम करते हुए गजब की कामयाबी और लोकप्रियता हासिल की है…

प्रकाश राज

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेता प्रकाश राज का है, जिन्होंने अपने बेहतरीन लुक और दमदार अभिनय के दम पर साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्म जगत में भी अपनी एक पहचान बनाई है| प्रकाश राज की बात करें तो, इनकी फिल्मी कैरियर में तकरीबन 400 से अधिक फिल्में शामिल हैं, जिनमें से अखियां अधिकतर फिल्मों में इन्हें विलेन के रूप में ही देखा गया है, जिनमें से लगभग सभी फिल्मों में इनका अभिनय सराहनीय रहा है| प्रकाश राज को बॉलीवुड में वांटेड और सिंघम जैसी बेहतरीन फिल्मों में बतौर विलन देखा जा चुका है|

मुकेश ऋषि

अपने दौर के एक बेहद सफल और जाने-माने विलन रह चुके मुकेश ऋषि ने अपने दमदार अभिनय से हिंदी फिल्म जगत में अपनी एक गजब की पहचान बनाई थी, और खास तौर पर इन्हें इनके नेगेटिव रोल्स के लिए आज भी याद किया जाता है| बात करें अगर मुकेश ऋषि के फिल्मी कैरियर की, तो इन्होंने सूर्यवंशम और बंधन जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ कई बेहतरीन साउथ सिनेमा में भी अपने दमदार अभिनय का परचम लहराया था|

आशीष विद्यार्थी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने अपने नकारात्मक किरदारों के दम पर आज ना केवल गजब की लोकप्रियता हासिल की है, बल्कि लाखों दिलों में अपने दमदार अभिनय के दम पर एक विलेन जैसी छवि भी हासिल की थी| आशीष विद्यार्थी की बात करें तो, अपने फिल्मी कैरियर में इन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री की भी कई फिल्मों में नेगेटिव रोल्स में काम किया है|

 

सुमन

हमारी इस लिस्ट में अगला नाम अभिनेता सुमन का है, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्में शिवाजी में रजनीकांत के ऑपोजिट नजर आए विलेन का किरदार निभाया था, और अपने बेहतरीन अभिनय से इन्होंने नेगेटिव रोल में नजर आते हुए भी खूब नाम कमाया था| इसके अलावा बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गब्बर इस बैक में भी अभिनेता सुमन को एक विलेन के रूप में देखा गया था, जो कि अक्षय कुमार की एक फिल्म थी|

रघुवरण

अभिनेता रघुवरण इंडस्ट्री की कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल रहे हैं, जिन्होंने कई विभिन्न तरह के किरदारों में अपने अभिनय की कला को साबित किया है| कभी इन्हें शांत किरदारों में अपने सराहनीय अभिनय के लिए जाना गया है, तुम्हें दूसरी तरफ का ही बार फिल्मों में खतरनाक विलेन के रूप में नजर आते हुए भी इन्होंने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है|

By Akash