आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर खबरों और सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता फरदीन खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में नजर आ रहे है| फरदीन खान की बात करें तो, साल 1998 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म प्रेम अगन के जरिए अभिनेता ने इंडस्ट्री में कदम रखा था, और इस फिल्म के बाद इन्हें बॉलीवुड की नो एंट्री, कुछ तुम कहो कुछ हम, फिदा और दुल्हा मिल गया जैसी फिल्मों में देखा गया था| हालांकि, अब एक बार फिर से अभिनेता फरदीन खान एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं और आने वाले दिनों में फिल्म विस्फोट में नजर आने वाले हैं|
अगर बात करें अभिनेता की असल जिंदगी की, तो उन्होंने बीते साल 2005 में नताशा माधवानी के साथ शादी रचाई थी, जिनके साथ फरदीन खान खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं| पर, इसी बीच अभिनेता फरदीन खान ने अब एक इंटरव्यू भी दिया है जिसमें हुई बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात किया है और कई अहम खुलासे भी किए हैं|
अपने इंटरव्यू के दौरान अभिनेता फरदीन खान ने अपने दो जुड़वा बच्चों को खोने का दर्द भी बयां किया है, जिससे वह गुजर चुके हैं और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको अभिनेता फरदीन खान की जिंदगी में आए ऐसी दुखद वक्त से रूबरू कराने जा रहे हैं…
इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में अभिनेता फरदीन खान ने खुलासा किया था कि उनकी पत्नी नताशा माधवानी अपनी प्रेगनेंसी के छठे महीने में काफी दुखद वक्त से गुजरी थी क्योंकि उस वक्त उन्होंने अपने दोनों जुड़वा बच्चों को एक साथ खो दिया था, जिस वजह से उनकी पत्नी नताशा ही नहीं बल्कि वह खुद भी काफी दुखी थे और उनके लिए यह दर्द सह पाना इतना आसान नहीं था|
अभिनेता ने बताया था कि बच्चों को कंसीव करने में परेशानियां होने की वजह से उन्होंने और उनकी पत्नी नताशा ने आईवीएफ का रास्ता चुना था, जिसके बाद मुंबई के डॉक्टरों के साथ उनका अनुभव बहुत ही बुरा रहा| उन्होंने बताया कि आईवीएफ इतना आसान वैसे भी नहीं होता है और ऐसे में इस दौरान उनकी पत्नी नताशा को काफी दिक्कत हो और परेशानियों को झेलना पड़ा, जिसकी वजह से उनकी फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर भी काफी गहरा प्रभाव पड़ा था|
अभिनेता के मुताबिक इस सब के बाद साल 2011 में वह अपनी पत्नी नताशा के साथ लंदन में शिफ्ट हो गए, जिसके बाद उन्होंने आईवीएफ ट्रीटमेंट की शुरुआत की| और फिर आखिरकार अभिनेता फरदीन खान की पत्नी नताशा माधवानी ने साल 2013 में एक बेटी को जन्म दिया, जिनके बारे में बात करते हुए अभिनेता फरदीन खान ने बताया कि बेटी के जन्म ले उन्हें ढेर सारी खुशियां दी है और उनके मुताबिक इतने सारे बुरे अनुभवों से गुजरने के बाद अपने बच्चे को देखना सच में एक बेहद ही प्यारा और खूबसूरत एहसास है|
अभिनेता ने बताया कि आज जब भी वह अपनी बेटी को देखते हैं या फिर उनके साथ वक्त गुजारते हैं, तो उनके मुताबिक यह पल उनकी जिंदगी के यादगार पलों में शामिल हो जाते हैं| उन्होंने बताया कि जब पहली बार उन्होंने अपनी बेटी को देखा था तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं था, क्योंकि उस वक्त वह फाइनली डैडी बन गए थे|