इन दिनों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की वजह से काफी खबरों और सुर्खियों में छाए हुए हैं, क्योंकि रिलीज से पहले ही लोगों के बीच इस फिल्म को बायकाट करने का ट्रेंड नजर आ रहा है| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से पहले भी बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में रहे हैं, जिनका लोगों द्वारा विरोध किया गया है| लेकिन, रिलीज के बाद इन फिल्मों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है| 

ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं…

पद्मावत

निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत की रिलीज से पहले काफी विरोध हुए थे, और इस फिल्म के नाम से लेकर ड्रेस तक में कई बदलाव किए गए थे| लेकिन, लगभग 251 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 587 करोड़ों रुपयों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, और इंडस्ट्री की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के रूप में सामने आई थी|

दंगल

साल 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म दंगल सिर्फ 70 करोड़ के बजट में बनाई गई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में नहीं पूरे विश्व में तकरीबन 2024 करोड रुपए की कमाई की थी, जिस वजह से आज भी इस फिल्म का नाम बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री की कुछ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है| हालांकि, रिलीज से पहले इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का काफी विरोध हुआ था क्योंकि उनकी पत्नी ने देश में असहिष्णुता पर कुछ विवादित बयान दे दिए थे|

पीके

साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म पीके का भी रिलीज से पहले काफी विरोध किया गया था, और इसके बारे में लोगों का ऐसा कहना था कि यह फिर मैं हिंदू धर्म की मान्यताओं को ठेस पहुंचाती है| लेकिन, सिर्फ 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तकरीबन 854 करोड रुपयों का कुल कलेक्शन किया था, और इसी के साथ ही फिल्म एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर के रूप में सामने आई थी|

सूर्यवंशी

बीते साल 2021 में रिलीज हुई अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के विरोध की भी काफी खबरें नजर आई थी| इसके साथ सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उनकी फिल्म सूर्यवंशी को बायकाट करने की भी खूब मांगे उठी थी, लेकिन यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर के रूप में सामने आई, जो लगभग 150 करोड़ के बजट में बनी थी और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड तकरीबन 300 करोड़ की भारी कमाई की थी|

गंगूबाई काठियावाड़ी

इसी साल 2022 में रिलीज हुई एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी एक सुपरहिट के रूप में सामने आई है, जो लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी| पर क्योंकि आलिया भट्ट एक स्टार किड है, ऐसे में इस फिल्म को बायकाट करने का काफी ट्रेंड चला था|

 

By Akash