हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ
बंता – क्यों भाई तुमने क्या किया ?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पे जोर से डंडा मार दिया था
बंता – तो वो मर गयी क्या बेचारी
संता – नहीं बच गयी और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी
पति-पत्नी कहीं जा रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में गधा दिखा
पत्नी को मजाक करने की सूझी
पत्नी- आपके रिस्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी बहुत कमीना था
बोला- ससुर साहब नमस्ते….
एक दोस्त : अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं
तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
दूसरा दोस्त : जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो
मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया…
पायलट (यात्रियों से) बोला- किसी को
बचने की दुआ आती है क्या?
एक बाबा खुश होकर बोले- हां, मुझे आती है।
पायलट – ठीक है बाबा, आप दुआ कीजिए,
एक पैराशूट कम है…
पत्नी ने पति से पूछा पत्नी- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?
पति- ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो..
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता
कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो…
70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाईं।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है,
मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं…
बीवी बोली- आपके पास मोजे नही हैं, चलो मार्केट…!
वापसी में पति के हाथों में तीन सलवार सूट, दो साड़ी
और चार लेगिंग्स थे…!
साथ ही पति को ये आश्वासन मिला कि
इस मार्केट में मोजे अच्छे नहीं थे,
किसी और दिन अच्छे से मॉल में लेने चलेंगे…!!
आदमी- बाबा कभी-कभी रात को अचानक नींद खुलती है.
तो देखता हूं कि बीवी का चेहरा नूर सा चमक रहा है..
रौशनी इतनी होती है कि चादर के उपर से किरणें दिखती हैं.
ये कैसा नूर है बाबा जी?
बाबा- अबे ढक्कन! अपने मोबाइल पर पासवर्ड डालके रख,
फोन चेक करती है वो तेरा.
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था.
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहु घर आई फिर भी
तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं?
यह जीन्स उसी की है.
पिताजी बेहोश…