पोलीथीन बैग बेन होने की
वजह से दूध लेने लोटा ले के
निकला, तो “स्वच्छ भारत अभियान”
वाले पकड़ कर ले गए…
बहुत परेशानी है, भाई ।
पप्पू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं हैं??
बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!
पप्पू – क्यूँ सर
बॉस – वो गाँव की हैं ना !!
पप्पू – ओहह, माफ़ करना
मुझे लगा केवल आपकी हैं !!पप्पू अस्पताल में! !
डॉक्टर मरीज से : अगर तुम मेरी दवा से
ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे
मरीज : साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूगाँ।
चोर पकड़ने की मशीन बनी
USA में 1 दिन में 9 चोर पकड़े गये
चाइना में 30
जापान में 90
पाकिस्तान में 100
और भारत में 1 घंटे में मशीन ही चोरी हो गयी।
बीवी सुबह सुबह उठ कर सीधे मेकअप
करने लगी, पति की आँख खुली।
पति: पागल हो गई हो जो सुबह सुबह
मेकअप कर रही हो? पत्नी: चुप रहो, मैंने अपने फोन पर चेहरा
देखकर खुलने वाला लॉक लगाया था, अब फोन मुझे पहचान नहीं रहा है।
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक
उसे याद आया की बिजली तो
2 दिन से बंद है वापस उठकर हँसते हुए बोला की
साला याद नही आता तो मर ही जाता।
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज
चुकने पर पति ने पत्नी से कहा, “किचन मे
देखो, दाल जल जाएगी। बीवी ने कहा, “जल जाने दो:
पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी |
राखी सावंत गिफ्ट खरीदने गयी
राखी – मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है
कोई बढ़िया सा आइटम दिखाइए दुकानदार – मैडम ये लीजिये
सोती हुई लड़की की तस्वीर राखी – नहीं वो हंसती हुई चुड़ैल कितने की है ?
दुकानदार – अरे मैडम वो तो शीशा है।
बच्चा :-नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा ये पानी कहाँ से आता है ? पापा .- बेटा नदी से ….
बेटा – तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं। बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है।
और भागता हुआ घर आकर माँ को कहता है। मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे।
एक रात एक चोर एक आदमी के घर घुस आया.
पिस्तौल दिखाकर बोला, “बता सोना कहां है?”
आदमी: “अबे, उल्लू के पट्ठे..इतनी सी बात के
लिए पिस्तौल दिखाने की क्या जरूरत थी.. पूरा
घर खाली पड़ा है, जहां मरजी सो जा !!”
तिजोरी पर लिखा था तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन
‘दबाओ खुल जाएगी।’बटन दबाते ही पुलिस आ गई…
पुलिसः तुम्हें अपनी सफाई में
कुछ कहना है? चोरः मां कसम, आज इंसानियत पर
से विश्वास उठ गया!
गांव में हुई शर्मनाक घटना
पुत्र ने सोते हुए पिता
के तकिये के नीचे से
निकाला बीड़ी का बंडल।
पत्नी: जब हमने शादी की थी तब तो
आप मुझे बड़े प्रशसनीय नामों से बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई, मेरी रबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं
बुलाते?पतिः दूध की मिठाई कितने दिन ताज़ी रहेगी?
पत्नी (फोन पर) : सुनो मैं बाज़ार आई हूं,
आपको कुछ चाहिए क्या??पति : हां मुझे जीवन का अर्थ चाहिये,
जीवन सार्थक कैसे होता है।
उसका उपाय चाहिये, आत्मा की शांति चाहिये,
मुझे अपना अस्तित्व ढूंढ़ना है ।।पत्नी : ठीक है
तो बताओ कौन सी लाऊं ?? …रॉयल स्टैग या ब्लैंडर्स प्राईड