जीवन में खुश रहना भी एक कला होती है और वो भी व्यक्ति इस कला को सीख लेता है वो अपने जीवन में जरुर ही सफल हो जाता है और वही एक प्यारी सी  मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है और  इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं ,तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पप्पू जब भी कपड़े धोता तब बारिश हो जाती 1 दिन धूप निकली
तो वह खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने गया
वह जैसे ही दुकान पर गया बादल जो र जोर से गरजने लगे
पप्पू फटाफटा आसमान की तरफ मुंह करते बोला क्या, किधर
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं कसम से

पत्नी- मैं रोज पूजा करती हूं…
काश एक दिन श्रीकृष्ण के दर्शन हो जाये..
पति- एक बार मीराबाई बन कर जहर पी ले…
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या तुझे
सारे भगवान नजर आ जाएंगे…

मजनू (लैला से)- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं
तो मेरा मन लड़ाई पर जाने को करता है
लैला- तो फिर चले क्यों नहीं जाते?
मजनू- क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांगों
की याद आ जाती है

संता की बीवी को डाकू उठाकर ले गए.
संता अपनी बीवी को छुड़ाने जाने लगा तो
गांव वालों ने कहा, “खाली हाथ क्यों जा रहे हो?”
ये सुनकर संता ने दो किलो सेब ले लिए.

पप्पू डिनर करने बैठा,
तभी उसकी रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया..
फेकू-मुझे नहीं खानी चूहे के पैर से रौंदी हुई यह रोटी..
पप्पू-खाले यार…
कौन-सा चूहे ने चप्पले पहन रखीं थीं..

जज (संता से)- तुम्हे क्यों कैद किया गया है….?
संता- जल्दी शॉपिंग करने के लिए….!
जज- अच्छा, लेकिन ये तो कोई अपराध नहीं है…. लेकिन तुमने शॉपिंग
जल्दी कैसे कर ली….?
संता- दुकान खुलने से पहले…!!

जलते हुए रावण ने भीड़ से कहा….
रावण- सालो! तुम्हारी बीवी थोड़े ही उठायी थी
जो हर साल जलाते हो…!
भीड़ में से एक आदमी बोला….
“हमारी नहीं उठायी थी इसलिए ही तो जलाते हैं”

पप्पू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
पप्पू : हाँ वो भी मुझे पसंद करती है और शादी करना चाहती है.
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू कभी नहीं बना सकता

पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से कहा – इतना मीठा-मीठा बोलती है पड़ोसन,
कसम से शूगर हो गई है…!
गप्पू ने पूछा – फिर कंट्रोल कैसे करते हो?
पप्पू – वो तो शुक्र है बीवी का,
कड़वा-कड़वा बोल के बैलेंस करती है…!!!

 

टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई..?इसे अपनी मातृभाषा में अनुवाद करो..!
छात्र- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा.?
अध्यापक- हां….!छात्र- अरे कमीने… कर दिया ना धुली चादर का सत्यानाश…
पड़ गई ना दिल को शांति…
अब आने दो तेरे बापू को, वही धोएगा चादर को..!!

आदमी शादी के पहले शेर होता है तो फिर शादी के बाद
अरे भाई शेर तो शेर ही रहेगा…शादी के पहले भी और बाद भी…
तो फिर फर्क क्या हुआ ?
फर्क सिर्फ इतना कि,
शादी के बाद उस शेर पर दुर्गा बैठ जाती है

 

By Akash