पप्पू ने जैसे ही कार में बैठकर सीट बेल्ट बांधनी चाही…
उदासी भरी आवाज में उसकी पत्नी बोली –
मेरे करवा चौथ व्रत पर विश्वास नहीं है आपको…!!!

 

एक कुंवारा लड़का – मैं दुनिया के हर कोने में गया हूं…
दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां मैं नहीं गया हूं!
तभी एक ताऊ बोले – कभी ससुराल गए हो क्या…?
बेचारा मुंह लटकाकर निकल लिया वहां से!

पप्पू – शादी के लिए 36 गुण मिलाने पड़ते हैं,
फिर भी प्रेम नहीं होता!
लेकिन मित्रता में अगर तीन गुण मिल गए तो
कुछ घंटों में ही अटूट प्रेम हो जाता है…!
गप्पू – कौन से तीन गुण?
पप्पू – मुर्गा, सिगरेट और दारू…!!!

 

औरतों के दुख की सबसे बड़ी वजह –
अपनी औलाद को
सुधारने के बजाय
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती हैं।

 

भारत ही एकमात्र ऐसा देश है,
जहां खराब मौसम के लिए भी
दूसरों को ही दोषी ठहराया जाता है..
जैसे – और वर्मा जी आपने तो बहुत ठंडी बढ़वा रखी है..!!!

 

 

पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया…
महिला वेटर- सर क्या लेंगे…?
पप्पू- आपका नंबर…
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से
पप्पू की हो गई जोरदार कुटाई…!

 

 

पप्पू की टीचर- कितनी बदबू आ रही है तुझ से, कल मम्मी को बुलाकर लाना…!
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से- अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो…!
पप्पू की मम्मी- आप बच्चों को पढ़ाया करो, उन्हें सूंघा मत करो…

 

 

पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा –
आपने पहचाना मुझे…?
लड़की- नहीं, आप कौन हो…?
 पप्पू- मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था…!

टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
छात्र- हां
टीचर- कैसे?
छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो।

 

अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं।

मंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
मंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो
सब यही कहते हैं हे भगवान फिर आ गया।

 

टीचर ने क्लास में पूछा- सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
सिर्फ बिल्लू ने हाथ खड़ा किया…
टीचर- शाब्बाश बेटा, बताओ?
बिल्लू- सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near)
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)

 

अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं।

 

पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे…
पति- जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है।
पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली – और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थी,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है…?
पति- कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत पछताता है…!

पत्नी आईसीयू में थी।
पति का रो-रोकर बुरा हाल था।
डॉक्टर बोला- हम पूरी कोशिश कर रहे हैं,

पर वह कुछ बोल ही नहीं पा रही है। शायद कोमा में है।
अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।
पति बोल उठा- सिर्फ 40 की ही तो है अभी…
तभी एक चमत्कार दिखा…दिल की धड़कन बढ़ने लगी, पत्नी की ऊंगली हिली,
होंठ हिले और आवाज आई – 36 की…!

By Akash