हंसते मुस्कराते रहने से जिंदगी बहुत ही आसान हो जाती है। जीवन जीते रहना भी एक कला है। जिंदगी सिर्फ काटनी थोड़ी ही है, जिंदगी जो जीनी है। ऐसे में जिंदगी को खुलकर जीने के लिए हंसना जरुरी है। आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी।
एक बहुत ही काला और बदसूरत पति अपनी पत्नी से कहता है…
पति- हमारा बच्चा प्यारा होना चाहिए
पत्नी- सुनो जी ठीक से सोच लो.
बच्चा प्यारा होना चाहिए ना.
ठीक है, बाद में मुझे कुछ न बोलना!!!
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी रही….?
सहेली- अरे क्या बताऊं यार….?
रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और…गाड़ी चलने लगी और वह स्टेशन पर ही रह गए….!
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं…
तुम्हें इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा….!!
एक दिन सोनू अपनी पत्नी को मेले में घुमाने ले गया.
मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला – सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये,
ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी.
सोनू- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है.
उपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा!!!
कुंडली मिलवानी है तो सास-ननद और बहू की मिलाया करो.
लड़के का क्या है, भगवान की मर्जी
समझ कर गुजारा कर ही लेगा..!!
तूफान का इंतजार ना करें..
बीवी के साथ बाहर डिनर का प्रोग्राम बनाएं,
बीवी के तैयार होने के बाद केंसिल कर दें.
तूफान अपने आप आ जायेगा…
बच्चा School का Admission Form भरते समय पूछा
पापा Mother Tongue मे क्या लिखना है ?
पापा: लिख दे बेटा, काफीलंबी और कंट्रोल से काफी बाहर.
संता :- यार परसों मेरी बीवी कुँए में गिर गई थी ,
शायद काफी चोट लगी ,काफी चिल्ला रही थी कुएं से ।
बंता :- भाई अब कैसी है भाभी ?
संता :- शायद अब ठीक है क्यूकी ,कल से कुँए से
कोई आवाज नही आई है
हिन्दी टाइपिंग में मै शुरु से ही कमजोर था.
पर आज तो मुझसे सबसे ज्यादा गड़बड़ हो गयी.
पत्नी को message भेज रहा था…
प्रियतमा की जगह प्रेतात्मा लिख कर सेन्ड कर दिया.
सुबह से ही भूखा हूं…चाय तक नहीं मिली पीने को…
आज सुबह ही बीवी का फोन आया, रो रही थी…
मुझे सॉरी कहा… उसी रोते हुए स्वर में वह यह भी बोली –
तुमसे कभी झगड़ा नहीं करूंगी, सब कुछ सुनूंगी, जो कहोगे करूंगी…!
ये सब सुनकर मेरा भी दिल भर आया…
पता नहीं किसकी बीवी थी, रॉन्ग नंबर था, लेकिन सुनकर अच्छा लगा…!
पप्पू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती…!
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और
दुकान पर सर्फ लेने चला गया…!
वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे।
पप्पू आसमान की तरफ मुंह करके बोला – क्या…? किधर…?मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं…!
पत्नी ने पति से पूछा…
अच्छा यह बताओ कि तुम मुर्ख हो या मैं…?
पति (शांत मन से) चाय का घूंट लेते हुए बोला – प्रिये,
यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यंत तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो,
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मुर्ख व्यक्ति से विवाह करो…!