आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की आइये  शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला

लड़का (प्यार से एक लड़की से) – जी आप क्या करती हो?
लड़की (गुस्से में) – जी मैं इग्नोर करती हूं…
और ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं।
लड़का बिना देर किए तुरंत निकल लिया वहां से।

वो लड़के जो लड़कियों से बड़ी-बड़ी हांकते हुए कहते हैं –
‘मैं तुमको कभी भूल नही पाऊंगा!’
वो दुकान पर जा कर ये भूल जाते हैं कि
मम्मी ने दाल कौन सी वाली मंगवायी थी।

 

एक व्यक्ति हेलीकॉप्टर उड़ाना सीख रहा था।
पांच सौ फीट की ऊंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक
हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा।
प्रशिक्षक ने पूछा – क्या हुआ?
जवाब मिला – कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी,
सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे।

 

लड़की – मैं एक ऐसे लड़के से शादी करूंगी,
जिसका कारोबार ऊंचा हो।
लड़का – तो फिर मुझसे कर लो, मेरी
पहाड़ों पर चाय की दुकान है।

 

 

करवाचौथ पर पत्नी पति से….
क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो….. ?
पति- हां….!
पत्नी- क्या तुम मेरे लिए….. करवाचौथ का व्रत रखोगे….?
पति- क्या मैंने तुमसे कहा कि…..
तुम मेरे साथ कभी ड्रिंक पीने चलो….!!

 

दो बहरे दोस्त अचानक रास्ते में मिल गए…
पहला बोला- अरे शर्मा जी, सिनेमा देखने जा रहे हैं क्या?
दूसरा- नहीं वर्मा जी, मैं तो सिनेमा देखने जा रहा हूं
पहला- ओहो, मैं समझा कि आप सिनेमा देखने जा रहे हैं!

 

पिता अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड से…
पिता- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?
लड़का- अंकल पिछले छः महीने से
पिता- लेकिन मैं कैसे विश्वास करूं?
लड़का- अंकल बस तीन महीने और रुक जाओ फिर नाना
बन कर तो विश्वास हो ही जाएगा

बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया.
बंता(बीवी से)- कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी- तो क्या हुआ जी?
बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए

बीवी की बहुत सुन्दर सहेली घर आई,
पति भी उसकी सहेली को एक टक देखे जा रहा था
कुछ देर के बाद कुकर के बारह सीटियाँ बज चुकने पर
पति ने पत्नी से कहा–किचन में जाकर जरा देख लोनहीं तो दाल जल जायेगी
बीवी ने कहा–दाल जले तो जल जाने दो पर यहाँ
तुम्हारी दाल नहीं गलने दूँगी।

 

आदमी – क्यों भाई आजकल कोई कविता नहीं लिख रहे हो ? क्या हुआ है ?
कवि – नहीं भाई, जिस लड़की के लिये लिखता था, उसकी शादी हो गयी ।
आदमी – फिर तो विरह रस में कविता और भी अच्छी बनेगी न भाई !
कवि – तू समझ नहीं रहा भाई ! उसकी शादी मुझसे ही हुई है

 

टीचर: अच्छा तो फिर “ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए”…इसका मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी

पत्नि मायके से वापिस आयी,,,
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,,
पत्नि: ऐसे क्यो हसं रहे हो ,,!!!!
पति: गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये
उसका सामना हंसते हुये करो

 

 

By Akash