जीवन में खुश रहना भी एक कला होती है और वो भी व्यक्ति इस कला को सीख लेता है वो अपने जीवन में जरुर ही सफल हो जाता है और वही एक प्यारी सी  मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है और  इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

संता बैंक में मैनेजर बन गया. अचानक बैंक में डाकू आ गए.
डाकू (संता से) – पैंट उतार. संता – मारना मत उतारता हूँ. डाकू – अब हाथ उठा.
संता ने डाकू में 4 थप्पड़ जड़ दिए. डाकू – अबे साले मार क्यों रहा है ?
संता (डरते हुए)- भाई आपने ही तो बोला – “हाथ उठा”.

फिल्म में शाहरुख़ काजोल को प्यार कर रहा था.
पत्नी – देखो जी शाहरुख़ काजोल को कितना प्यार कर रहा है.
पति – तो मैं क्या करूँ ? पत्नी – तुम तो ऐसे प्यार नहीं करते.
पति – उसको प्यार करने का 50 लाख मिलता है. तू 10 हजार दे. उससे अच्छा करूँगा.

उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा- नाकाम इश्क़” और मुकम्मल इश्क़ में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट ने जवाब दिया: नाकाम इश्क़ बेहतरीन शायरी करता है, ग़ज़ल गाता है,
पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है!
मुकम्मल इश्क़ सब्ज़ी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,रास्ते से ब्रेड लाने,
और दाल में नमक ज़्यादा/कम , संडे को पंखा साफ़ करने, में दम तोड़ देता है!

दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की – ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश

पत्नी: कहाँ जा रहे हो?
पति(गुस्से से) : मरने जा रहा हूँ।
पत्नी: साथ मे थैली लेकर जाना।
पति: वो क्यो?
पत्नी: अगर इरादा बदल जाये तो, आते समय एक किलो आलू और टमाटर लेते आना।

एक 5 साल का बच्चा रो रहा था,
उसके पापा आये और पूछे : बेटा क्यो रो रहा हैं? मुझे बताओ मैं तुम्हारा दोस्त हूँ न।
बच्चा: कुछ नहीं यार, जरा सा हॉर्लिक्स क्या माँगा, तेरी आइटम तो भड़क ही गयी।
पापा आन द स्पॉट बेहोश।

बीवी बनाते समय…
भगवान बोले: अच्छी और समझदार बीवी दुनिया के हर कोने में मिलेंगी।
और फिर भगवान ने दुनिया ही गोल बना दी,
ढूंढते रहो कोना।

Indian महिलाये भी कम टैलेंटेड नहीं है,
किचन में काम करते-करते सीरियल की आवाज सुनकर बता देंगी कि
घड़ी में कितना समय हुआ हैं।
खाली बुराई करते रहते हो महिलाओं की।

आज का ज्ञान…
हर गलती Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती,
कुछ गलतियों के लिए
गिराकर घसीट के कूटना भी जरूरी होता है।

हाय रे फूटी किस्मत
2000 के खुले नहीं मिल रहे थे तो सामने वाले शराब की दुकान पर लेने चला गया,
खुल्ले लेकर वापस मुड़ा ही था कि पापा ने देख लिया,
पीया भी नहीं और जूते भी खा लिया।

बच्चा (मम्मी से) : गाँधी जी के सर पर बाल क्यों नहीं थे?
मम्मी : क्योंकि बेटा वह हमेशा सच बोलते थे,
बच्चा : अब समझ में आया कि तुम औरतों के बाल लंबे क्यों होते हैं,
फिर बच्चे की बाल पकड़कर पिटाई हुई।

By Akash