इंसान का जीवन काफी व्यस्त हो चुका है। दिन भर इंसान अपने काम धंधे में लगा रहता है। उसके पास खुद के लिए भी समय नहीं है। अपनी बिजी लाइफ से जैसे-तैसे समय निकालकर वह परिवार के लोगों के साथ वक्त गुजारने की कोशिश करता है। लेकिन खुशी तभी मिलती है जब इंसान दिल से खुश रहता है। जो इंसान हमेशा खुश रहता है उसकी सेहत भी अच्छी रहती है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-

 

संता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया.
जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया, तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है?
संता – मैं गाड़ी तेज चला रहा था,पर मैंने
जब ब्रेक मारी तो पता चला कि ब्रेक फेल है.
फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे,
और दूसरी ओर 1 बारात जा रही थी…

तो आप ही बताओं मैं गाड़ी किधर मोड़ता?जज –
सिम्पल सी बात है,
जिस तरफ 2 आदमी थे,नुकसान कम होता.
संता – बिल्कुल सही. मैंने भी यही सोचा. पर वो 2 आदमी मेरी गाड़ी देखकर
बारात में घुस गए.

अजी सुनते हो
खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
पति:-अनमैरिड
फिर तो आप ही समझ सकते हैं क्या हुआ होगा इनके साथ.

 

एक अजनबी लड़की आधी रात को वकील को फोन पर बोली.
लड़की- आप मेरा फ्रेंड बनेंगे
वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की- धारा..वकील- कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया..

महिला- बाबा मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है.
रिश्ते में प्यार बढ़ाने का कोई उपाय बताओ !
बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और
रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो.
रिश्ते में पहले जैसा प्रेम आ जाएगा !

 

पति : क्या देख रही हो ?
बीवी : कुकिंग शो
पति : महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी
बीवी :तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो फिर भी…
पति :मैंने कुछ कहा क्या…

चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी-मुझे घर जाने दो
चोर-तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल कर दे
आदमी- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो फोन से भेज दूं.

भिखारी – ऐ भाई एक रुपया दे दे, तीन दिन से भूखा हूं.
राहगीर – तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी – वजन तौलूंगा कितना घटा है..!!

पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था.
एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका.
पिंटू: ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी: मुझे ताज महल जाना है.
पिंटू: तो जा ना, सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

काफी दिनों बाद संता पार्क में घूमने गया.
घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया -जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं.
पत्नी – ये तुमने कैसे जाना.
संता – जब मैं पार्क में गया था तो वहां पर
औरतें मुझे देख कर बोलीं, “हे भगवान!, ये फिर आ गया

एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त….
उसकी पत्नी के पास आया और बोला-
क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं….?
पत्नी- मुझे कोई एतराज नहीं है….
कब्रिस्तान वालों से एक बार पूछ लो….!!

 

By Anisha