टिकट चेकर बोला- अम्मा जी,
आपका टिकट तो धीमी गाड़ी का है.
तेज गाड़ी में कैसे बैठ गई?
अम्मा- इसमें मेरी क्या गलती है,
जाकर अपने ड्राइवर से कहो कि गाड़ी धीमी चलाए.

एक औरत आशाराम बाबा जी के पास गयी और गुस्से मे बोली.
औरत- बाबा जी, मेरे 1000 रुपये वापस करो.
बाबा- क्यों?
औरत- तुमने कहा था कि शनि का दोष है इसलिए मेरा बेटा हमेशा फेल होता है.
बाबा- हां बेटी, मैंने सही कहा था.
औरत- मैने शनिवार को व्रत रखा तेल चढ़ाया फिर भी मेरा बेटा फेल क्यों हो गया?
बाबा- बेटी, मैंने तो कहा था कि सब Sunny का दोष है.

पति- मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है जल्दी से एंबुलेंस को कॉल लगाओ.
पत्नी- हां लगाती हूं, अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ?
पति- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है.
आजकल की लड़कियों के नखरे.
पहला दिन- मुझे प्यार करो लेकिन मुझे छूना मत, ओके.

दूसरा दिन- मुझे छुओ लेकिन मुझे किस मत करो, समझे.
तीसरा दिन- मुझे किस करो लेकिन और कुछ मत करना, प्लीज.
चौथा दिन- सब कुछ कर लो पर किसी को बताना नहीं.
पांचवा दिन- सब कुछ करो वरना सबको बता दूंगी कि तुमको कुछ नहीं आता.
(अब बेचारे लड़के करें भी तो क्या करें)

प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे..
मास्टर साहब- बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए
पप्पू- क्यों मान लूं, आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया?
मास्टर साहब- अरे मान ले न! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है?
पप्पू- ठीक है

मास्टर साहब- हां, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए,
तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे?
पप्पू- 20
मास्टर साहब- कैसे?
पप्पू- मान लीजिए ना! मानने में आपके बाप का क्या जाता है

वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी- मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट ख़ामोश..

एक लड़की अपनी मम्मी को लेकर डॉक्टर के पास गई
गर्ल- मेडिकल चेकअप करना है
डॉक्टर- पर्दे के पीछे लेट जाओ
गर्ल- मेरा नहीं, मम्मी का
डॉक्टर- ओह्ह! माता जी जीभ दिखाइए

टीचर ने क्लास में बच्चों से पूछा…
टीचर- ताजमहल के बाद भारत में प्यार की बनी
दूसरी बड़ी निशानी कौन सी है?
पप्पू ने हाथ उठाया…
टीचर- बताओ पप्पू
पप्पू- जी, राम रहीम की गुफा

छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वो अजमेर मन्नत मांगने
गया और अपनी मां को साथ ले गया…
वहां अचानक उसकी मां गुम हो गयी
छोटू हाथ उठा कर बोला…
“या खुदा…!! ये कैसी तेरी ख़ुदाई….
अपनी तो मिली नहीं, अब्बा की भी गंवाई…

परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था
टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र- सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई

एक बच्चा अपने पापा से बोलता है..
बच्चा- जब आप रोते हो कोई नहीं देखता,
जब आप दुखी होते हो कोई नहीं देखता,
जब आप खुश होते हो कोई नहीं देखता.
पापा- तो क्या हुआ?
बच्चा- लेकिन एक दिन आप डेट पर चले जाओ, पूरा खानदान देख लेता है.

ओबामा और केजरीवाल एक-दूसरे से पहली बार मिले.
ओबामा (केजरीवाल से)- हे मैन, आपने पैर में जूते
क्यों नहीं पहने?
अरविन्द (खांसते हुए)- जी, मां ने सिखाया था कि खाने
वाली चीजों को पैर नहीं लगाते!!

By Akash