आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव एक आम समस्या बन चुका है। छोटे से लेकर बड़े तक, आज हर तीसरा व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है  और ये समस्या दिन पर दिन इस वजह से बढती जा रही है क्योंकि लोग  आजकल के ज़माने  में बस काम काम और काम पर ही ध्यान देते है और काम के आगे वे हँसना मुस्कुराना तो जैसे भूल ही गये है |

वही हँसी इंसान को प्रकृति की अनमोल देन है और इसीलिए ये कहा भी जाता है कि हँसी सबसे बड़ी दवा है  Laughter Is The Best Medicine  और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है और आज हम आपको कुछ ऐसे ही जोक्स लाये हैं जो आपको खूब हंसाने वाले हैं। ये जोक्स काफी मजेदार होने के साथ साथ और खूब गुदगुदाने वाले हैं तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

जज – इस उम्र में लड़की छेड़े हो, माफ करने लायक नहीं हो!
80 साल का बुड्ढा बोला – साहब मेरी भी तो सुनिए!
जज – कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो जो तुम्हारी बात सुनी जाए!
बुड्ढा – साहब, ये 60 साल पुराना केस है,
जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है…!!!

एक भड़का हुआ शराबी बड़बड़ा रहा था…
महिलाओं ने शराब की दुकानें बंद करा दी… .
अब वक्त आ गया है कि… . पुरुषों को भी ब्यूटी पार्लर बंद करा देना चाहिए,
ताकि औरतों का असली चेहरा सामने आ सके…!!!

 

पप्पू अपने दोस्त से एक दुखभरी दास्तां सुना रहा था… जब मैं छोटा था,
तब मां की कोई भी सहेली मेरी तारीफ करती
तो मां तुरंत कहती- ले जा, चार दिन घर रख के देख, तब पता चलेगा!
कल पत्नी की एक सहेली घर आई थी,मुझसे मिलने के बाद पत्नी से बोली- कितने अच्छे हैं ना तुम्हारे पति!
पर यार, पत्नी के मुंह से एक बार भी नहीं निकला कि ‘ले जा, रख के देख’।
मां आखिर माँ ही होती है

 

अच्छा हुआ कि सारे देवी-देवताओं की जन्म-भूमी
भारत ही है वरना…पत्नियां तो कहती रहती कि लंदन वाले भैरो बाबा के
यहां मन्नत मांगी है वहां जाना है,
ऑस्ट्रेलिया वाली माता जी के यहां चढ़ावा चढ़ाना है,
अमेरिका के ज्योतिर्लिंग में जल चढ़ाने जाना है.
बेचारा पति तो ऐसे ही खत्म हो जाता!

टीचरः 15 फलों के नाम बताओ…
सोनूः आम, केला, अमरूद…
टीचरः शाबाश,
12 और फलों के नाम बताओ…
सोनूः एक दर्जन केले…

 

आदमी – क्यों भाई आजकल कोई कविता नहीं लिख रहे हो ? क्या हुआ है ?
कवि – नहीं भाई, जिस लड़की के लिये लिखता था, उसकी शादी हो गयी ।
आदमी – फिर तो विरह रस में कविता और भी अच्छी बनेगी न भाई !
कवि – तू समझ नहीं रहा भाई !
उसकी शादी मुझसे ही हुई है

 

टीचर: अच्छा तो फिर “ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए”…इसका मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी ?????

पत्नी – मेरे पुराने कपडे किसी को दान कर दूं क्या ?
पति – फेंक दे, दान क्या करना …
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत से गरीब, भूखी प्यासी औरतें हैं, कोई भी पहन लेगी …
पति – तेरे नाप के कपडे जिसको आ जाएं … वो भूखी प्यासी थोड़ी ना होगी !!!
*इसके बाद से पति घर से फरार बताया जा रहा है

 

किसी ने एक शादी – शुदा आदमी से पूछा –
“आप शादी से पहले क्या करते थे  ?
उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला –
“जो मेरा मन करता था”

L.K.G. का Boy: तू मुझसे शादी कलेगी?
Girl: नी… Boy: कल्ले ना!!!
Girl: नी मैं नी कलूंगी…
Boy: कल्ले, मैं तेको टॉफी दूंगा…
Girl: इसलिए तो नी कलनी, मेरी किसी ओल से कुलकुले में बात हो गयी है…

 

By Anisha