हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पत्नी ने रात को 2 बजे नींद से उठाकर पूछा…
पत्नी – बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति – 98…पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी – अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? सन्नाटा…छा गया!
पति- तुम बहुत सुंदर और बहुत पतली भी लग रही हो….!
पत्नी- I Love You Darling
“ऊपर लिखे मंत्र का दिन में तीन बार जाप
करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और
बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता. “शांति शांति शांति”
एक बार थानेदार, कलेक्टर और मास्टर बैठे थे….
थानेदार- मेरा बहुत रौब है, जब जी करे किसी को भी पीट सकता हूं..!
कलेक्टर- मैं जिले का राजा हूं, जो चाहे कर सकता हूं..!
आखिर में मास्टर की बारी आई….
मास्टर- अपना तो जी कोई रौब नहीं है…. सारे दिन स्टूडेंट्स को चांटे
मारता हूं. आगे उनकी किस्मत, फिर चाहे पगले थानेदार बनें या कलेक्टर..!
पत्नी- क्यों जी, आप कल पड़ोसन के साथ
फिल्म देखने गए थे….?
पति- क्या करूं, तुम तो जानती हो आजकल
परिवार के साथ देखने लायक फिल्म
बनती ही नहीं है..!
पति- शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी..!
पत्नी- हां, 16 सोमवार के रखती थी…!
पति- तो अब क्या हुआ…?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई…..
मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.!
पप्पू होटल में खाना खाने के बाद उठा और
वेटर को 15 रुपये टिप दिए।
वेटर – 15 रुपये की टिप मेरे लिए बेइज्जती है।
पप्पू – तो फिर?
वेटर – 30 रुपये दे दो…
पप्पू – नहीं यार… मैं तुम्हारी दो बार बेइज्जती नहीं कर सकता…
बेटा – पापा एक बात बोलूं…
पापा – हां बोल…
बेटा – फेसबुक पर मेरे 10 फेक आईडी हैं
पापा – हरामखोर मुझे क्यों बता रहा है?
बेटा – आप जिस पूजा शर्मा को…10 दिन से चाय पे बुला रहे हो, वो मैं ही हूं.फिर क्या, दे थप्पड़ ही थप्पड़…
रामू कार में बैटरी लगवाने गया…
कारीगर-सर एक्साइड की बैटरी लगा दूं?
रामू (कुछ देर सोचने के बाद): यार कौन बार-बार आएगा,
तू ऐसा कर, दोनों ही साइड की लगा दो…
साली – जीजा जी आप मुझे कितना प्यार करते हो?
जीजा – 72 फीसदी मेरी जान…
साली – 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो?
जीजा – पगली… लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना..
एक बैंक में लिखा था….
अंगूठा लगाने के बाद अंगूठे पर लगी स्याही को…
दीवार पर ना पोंछे…!
किसी ने नीचे बड़ा अच्छा वाक्य लिख दिया कि…
अरे पागलों… ऊपर लिखी सूचना पढ़ना आता तो…अंगूठा लगाते ही क्यों….??
संता सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा….
वेटर- सर आपका बिल….!
संता- लो कार्ड रख लो…!
वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है…..!
संता- लेकिन बाहर तो लिखा है ‘ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड’ वेटर बेहोश…
पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
पत्नी ने रात को 02 बजे
नींद से उठा कर पूछा : बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति: 98, पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी: अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? *सन्नाटा*