वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पप्पू- एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया.
मैं घर पहुंचा घंटी बजाई.
राजू- फिर क्या हुआ?
पप्पू- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला, वो बहुत सुंदर थी
राजू- फिर क्या हुआ?

पप्पू- वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है.
मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा.
तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ
करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है. राजू- फिर?
पप्पू- अब उन्हें ये कौन बताए कि मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था

बाप- दो साल बाद वापस घर क्यों आया?
बेटा- मैंने बोला था न कि मैं कुछ बन कर
ही घर वापस आऊंगा
बाप- क्या बना?
बेटा- बाप!दे जूते…दे जूते

अध्यापक (छात्र से)- तुम निम्नांकित वाक्य में रिक्त स्थान भरो
“100 चूहे खाकर बिल्ली…..को चली”
छात्र- इसका सही जवाब है, “100 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली”
अध्यापक- नालायक, मजाक करता है…निकल जा मेरी क्लास से

छात्र- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं.
यह तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया.
वरना 100 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या
उसका बाप भी नहीं चल सकता!!

 

 

पत्नी घबराहट में पति को ऑफिस फोन करके पूछती है..
पत्नी- अजी, कहां हो तुम?
पति- ऑफिस में हूं, क्या हुआ?
पत्नी- कुछ नहीं, मेरी बहन भाग गयी है किसी
के साथ, इसलिए पूछा!!

खाना खाने बैठे पति ने पत्नी को आवाज़ लगायी..
पति- सुनती हो भाग्यवान..ये जो तुमने सब्जी बनाई है, इसे क्या कहते हैं?
पत्नी- क्यों, किसलिए पूछ रहे हो?
पति- अरे मुझसे भी स्वर्ग में पूछा जाएगा
‘क्या खाकर मरे थे’!!

 

दुनिया में 3 तरह के लोग होते हैं, आयुर्वेदिक-मतलब बोलचाल में बहुत बढ़िया
लेकिन इमरजेंसी में काम नहीं आते,एलोपैथिक-मतलब इमरजेंसी में यही काम आते हैं,
लेकिन कब क्या साइड इफेक्ट दिखा दे, भरोसा नहीं,
होम्योपैथिक-मतलब वैसे तो कोई काम के नहीं होते
लेकिन साथ रहते हैं तो अच्छा लगता है

रिश्तेदार- बेटा क्या प्लानिंग है आगे की?
पप्पू- वो तो आप पर निर्भर करता है
रिश्तेदार- वो कैसे?
पप्पू- 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा
और अगर 200 दिए तो पिज्जा…!

पति (अपनी पत्नी से) – ‘चलो डार्लिंग! आज होटल में चलकर चाय पीएंगे।’
पत्नी खुश होते हुए बोली- ‘हाय तुम्हें मेरा कितना ख्याल है।
तुम्हें कैसे पता चला कि मैं चाय बनाते-बनाते थक गई हूं?’
पति- ‘अजी तुम्हारा क्या खाक खयाल है। असल बात तो यह है कि मैं कप-प्लेट धोते-धोते थक गया हूं।

पत्नी एक हफ्ते से कुत्ता खरीदने का जिद कर रही थी..
पति तंग आकर – समझ में नहीं आ रहा है
कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती हो…?
पत्नी – क्योंकि जब तुम ऑफिस चले जाओगे,
तो मेरे आगे-पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो..

सेठ (नौकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है?
नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता
सेठ- अच्छा कोई बात नहीं,
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है और छोटी सूई कहां है?
नौकर- दोनों सूइयां घड़ी में हैं..

 

 

By Akash