हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

दारू पीकर पति रात घर पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी
पति- कितना काम करेगी तू? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या?
कुछ तो अपना ख्याल कर पगली, सुनते ही पत्नी को आ गई हंसी
इस तरह चालाकी से बच गया पति….!

मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है…
बच्चा- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा…
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है….

प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
टोलू – यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
टोलू- जलेबी बाई।

दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं,
बल्कि घुमाकर कहती हैं…अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है.
बहुत सीधे-साधे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है.

 

बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है?
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं…
तभी वहां मम्मी आ गई…
बस फिर क्या तब से मम्मी गुस्से से ‘लाल’ हैं….और पापा डर के मारे ‘पीले’

 

चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है.

 

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…
पति- क्या तुमने कभी किसी को चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है.

 

बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो। बीवी बेहोश।

 

मुन्ना- तुम कितने भाई- बहन हो… पप्पू- जी हम 45 भाई बहन है
मुन्ना- क्या सच में, तो क्या तुम्हारे घर जनसंख्या नियंत्रण वाले कभी नही आए
पप्पू- हां आए तो थे…मुन्ना- तो क्या उन्होंने कुछ कहा नहीं
पप्पू- वो क्या है ना कि जब वो आए थे ना तो हम सब पढ़ रहे थे..
तो वो कोचिंग समझ कर वापिस चले गए

 

महिलाओं के लिए ब्लड प्रेशर का घरेलू इलाज.!
High हुआ तो…मायके वालों से 20 मिनट बात करें…
Low हुआ तो..
अपने ससुराल वालों से 5 मिनट बात करें….
चुटकियों में आराम की गारंटी…!

By Akash