वो कहते हैं न किसकी किस्मत कब पलट जाये कोई बता नहीं सकता और जिसकी किस्मत में जो लिखा होता है वो तो होकर ही रहता है फिर चाहे उसके लिए आप कितने भी तरीके अपना लो होनी को कोई नहीं टाल सकता| और आज हम आपको एक बहुत ही दिलचस्प कहानी बताने जा रहे हैं जिसमे एक लड़की की ज़िन्दगी ऐसे संवर गयी जिसको की कोई सोच भी नहीं सकता था| दरअसल ये कहानी है एक किसान की जिसने की मानवता का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है|

किसान जो हमारे लिए दो वक़्त की रोटी पैदा करता है और खुद भूखा सोता है उसके न तो कोई साधन होता है न ही पैसा फिर भी वो हमारे लिए मेहनत करता है लेकिन खुद के पास कोई भी साधन न होते हुए हुए भी जो इस किसान ने किया वो तो एक पैसे वाला आदमी भी नहीं कर सकता वो कहते हैं न गरीब का दिल बहुत बड़ा होता है| जी हाँ ये कहानी है असम राज्य के रहने वाले सोबरन नाम के किसान की जो की सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है और इनकी बेटी ने जो आज कर दिखाया है वो तो आज के इतने पढ़े लिखे युवा भी नहीं कर पा रहे हैं जी हाँ इस किसान की बेटी ने कड़ी मेहनत करके लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है और आज उसकी पोस्टिंग भी हो चुकी है।

तो जिसके हौसले बुलंद होते हैं उसको आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता जिसके पास दो वक्त की रोटी खाने के पैसे नहीं हैं वो इतना आगे बढ़ सकता है इसके पीछे वजह क्या है आखिर इस किसान ने किया क्या है जिससे उसकी बेटी इतना आगे बढ़ी| ख़बरों के मुताबिक सोबरन का कहना है की वो ३० साल से सब्जी बेचकर अपना परिवार चला रहे हैं और उन्होंने बहुत पहले कूड़े के ढेर में किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी थी और जब वो वहां गया तब वो वहां एक बच्ची को देखकर दांग रह गया और वो उसको उठाकर अपने घर ले आया और उसका पालन पोषण किया और उस समय वो अविवाहित थे और उन्होंने ये ठान लिया की वो उस बच्ची को अपना नाम देंगे| और उन्होनें ऐसा ही किया|

और फिर सोबरन ने शादी नहीं की औए उस बच्ची का पालन पोषण अच्छे से किया,उसे पढ़ाया लिखाया और उन्होंने इसका नाम ज्योति रखा। ज्योति ने साल 2013 में कम्प्यूटर साइंस से स्नातक किया,और फिर आगे लोक सेवा आयोग की परीक्षा देना का इरादा बना लिया और अपनी मेहनत और लगन से उसने ये परीशा पास भी कर ली और आज ज्योति 25 साल की हो चुकी है और उसने साबित कर दिया की मेहनत करके अपनी किस्मत बदली भी जा सकती है| और वाही सोबरन का कहना है की उसको कूड़े में लड़की नहीं मिली थी उसको तो हिरा मिला था और आज वो हिरा सरे देश में चमक रहा है| उसके मुकाबले आज कोई भी नहीं है|

By Anisha