खुश रहना हम सभी के जीवन में उसी तरह जरूरी है जैसे हवा ,पानी और भोजन और कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की आइये शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला
गांव में आधार कार्ड बन रहा था।
कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा, ‘तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।’
महिला: हमारे यहाँ घरवाले का नाम नहीं लिया जाता ।
ऑपरेटर: कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ।
महिला: 3 गंजी संग 3 गंजी। ऑपरेटर चकरा गया ।
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला, ‘छगनजी’
संता जब भी कपडे धोने लगता तो… वर्षा हो जाती
एक दिन धुप निकल आई तो….
संता भगा-भगा सर्फ लेने गया
रस्ते में ही बदल गरजने लगा
संता आसमान को देख कर बोला-
मैं तो नमकीन लेने जा रहा हूँ
मैडम ने पुछा- ये किताब किसकी है.?
चिंटू बोला- मैडम ये किताब कागज की है
मैडम- अरे ये तो मुझे भी पता ही की ये किताब कागज की है
चिंटू बोला- पता है तो फिर पूछ क्यों रही हो.?
एक बार पप्पू जंगल में जा रहा था
अचानक भालू देखकर सांस रोककर…
जमीन पर लेट गया
ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला-
साले भूख नहीं है
वरना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है
शादी की सालगिरह पर
पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला,
“सालगिरह मुबारक हो!”
पत्नी: यह नहीं मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए।
पति: ओ, यह लो तकिया आराम से सो जाओ
पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से – अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो।
मैडम- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
पप्पू खड़ा हो गया
मैडम- तुम बेवकूफ हो क्या?
पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा
रामू का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था…
रामू- उठ बे
बेटा- क्या हुआ?
रामू- स्कूल क्यों नहीं गया?
बेटा- तुमने ही तो कहा था कि एक जगह बार-बार जाने से इज्जत कम हो जाती है.
रामू बेहोश
डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?
पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,
मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया
डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?
पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना
अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर औरत विवाहित हो
तो उसकी निशानी क्या है?
छात्र- मांग का सिंदूर
अध्यापक- और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है?
छात्र- उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर
बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?
पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल
बच्चा- कमाल है !!! इतनी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ली
LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया…
गुस्से से पिता- यह क्या है?
बच्चा- पिताजी, मैडम के पास स्टार खत्म हो गए थे
इसलिये उन्होंने मून दे दिया
गर्लफ्रेंड का फोन आया- जानू क्या कर रहे हो?
बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- पैसे जोड़ रहा हूं
गर्लफ्रेंड- तुम कितने अच्छे हो…मेरे लिए नए फोन के पैसे जोड़ रहे हो…
बॉयफ्रेंड बोला- नहीं रे पगली…मेरा 50 का नोट फट गया था, उसे जोड़ रहा हूं.
अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है.