हमारे भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग देश की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी T20 लीग है, जिसमें हमारे भारत के साथ-साथ तमाम अन्य देशों के भी बेहद मशहूर और दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल होते हैं| इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो, आज हमारे देश के लाखों लोगों के बीच भी इसका काफी अधिक क्रेज देखने को मिलता है, और इसीलिए साल भर फैंस इसका बेसब्री से इंतजार ही करते हैं और इस T20 लीग से जुड़ी छोटी से छोटी खबर में भी फैंस काफी दिलचस्पी रखते हैं|

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग की कुछ ऐसी फीमेल टीम ओनर्स से मिलाने जा रहे हैं, जो अपने खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज की वजह से अक्सर खबरों और सुर्खियों में छाई रहती हैं…

शिल्पा शेट्टी

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 90 के दशक की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का है, जिन्होंने अपने पति राज कुंद्रा के साथ आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की 11.7 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीदी है| कई मौकों पर शिल्पा शेट्टी को राजस्थान रॉयल्स के लिए यह करते हुए भी देखा गया है, लेकिन टीम स्पॉट फिक्सिंग के वजह से 2 साल के लिए यह टीम बैन हो चुकी है|

गायत्री रेड्डी

बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री रेडी असल जिंदगी में टी वेंकटराम रेड्डी की बेटी है, जो कि डेक्कन क्रॉनिकल के ओनर हैं| बताते चलें, इनके पास आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स की ओनरशिप भी थी| ऐसे में अपनी टीम के कई मैचों में इन्हें अपनी टीम के लिए स्टैंड लेते हुए भी देखा गया था, जिस वजह से एक वक्त लोग इन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्टर समझने लगे थे| जानकारी के लिए बता दें, बीते साल 2012 में यह टीम खत्म हो गई|

जूही चावला

लिस्ट में अगला नाम भी गुजरे जमाने की एक बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री जूही चावला का है, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीम की को ओनर है| जानकारी के लिए बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स वही टीम है जिसकी हिस्सेदारी इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से अपनी पहचान रखने वाले अभिनेता शाहरुख खान भी रखते हैं|

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा भी असल जिंदगी में क्रिकेट की काफी शौकीन है, जिस वजह से उन्हें अक्सर ही अपनी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को चियर करते हुए देखा जाता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रीति जिंटा बीते काफी लंबे वक्त से किंग्स इलेवन पंजाब टीम की को ओनर है, और इसकी शुरुआत तब हुई थी जब इस टीम का नाम पंजाब किंग्स हुआ करता था|

काव्या मारन

इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कई बेहतरीन टीमों को टक्कर देती नजर आने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन है, जो कि हमारे देश के मशहूर सन ग्रुप के मालिक भी हैं| बीते साल 2018 में कलानिधि मारन की बेटी काव्य मारण को, अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चियर करते हुए देखा गया था| काव्या मारण की बात करें तो, आज उनकी उम्र 29 साल है और वह सन म्यूजिक का हिस्सा बन चुकी हैं|

By Akash