पत्नी (नाराज होते हुए): इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से वेट कर रही हूं??
पति: बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था..!
पत्नी अच्छा क्या खाया?
पति: गालियां…!!

मम्मी : पेपर कैसा था?बेटा : पतला सा था, सफेद रंग का.
मम्मी : मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?
बेटा : फिफ्टी- फिफ्टी.मम्मी : मैं समझी नहीं?
बेटा : जो पेपर मे लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया.
मैंने जो कापी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा.

पति: दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है?
पत्नी: नहीं तुम बताओ?
पति: “मच्छर” है..!!
पत्नी: कैसे..??
पति: उसका गाना किसी को पसंद आए या ना आए पर ताली सबको बजानी पड़ती है…!!!

English के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं.
जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है-
“आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे” तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent होता है..
शादी के समय ये कहा जाता है कि

हमारी लड़की तो “गाय है गाय”
उसमें ” सींगवाली” शब्द
silent होता है
बिदाई के वक्त
जब दूल्हे से कहा जाता है.*ख्याल रखना, इसमें..“अपना” शब्द Silent रहता है.

 

अपने पति को नाम से पुकार कर नई नवेली बहू किचन से बोली…
सचिन, जरा किचन में आना…
यह सुन सास अपने बेटी से बोली… तू रुक, मैं देखकर आती हूं…
सास-हां, बहू बताओ क्या बात है?
बहू-मुझे लाज आवै है, आपसे कैसे बोलूं…बाजार से कुछ मंगवाना है.
सास-बता तो सही, क्या चाहिए?

 

बहू-किताब देखकर गाजर का हलवा बना रही हूं..
सास- अच्छा तो क्या चाहिए?
बहू- किताब में लिखा है-एक घंटा फ्रिज में रखें..
वहीं, घंटा बाजार से मंगाना है…
सास बेहोश…

पहला दोस्त – तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले… तुझे सब मिलेगा!
दूसरा दोस्त – पैसा !!
पहला दोस्त – पैसे को साइड में रख यार…. इसके अलावा मांग जो मांगना है.
दूसरा दोस्त – तेरे साइड में रखे हुए पैसे

पहला दोस्त– यार तू फोन पर किस से छुप-छुपकर आशिकी कर रहा है ?
दूसरा दोस्त– बीवी से
पहला दोस्त– तो इसमें छुपाना कैसा..
बीवी से खुले में चौड़ा होकर बात कर न !
दूसरा दोस्त– तेरी बीवी है !!

दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे.
पहला: हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं.
दूसरा: अरे सीढ़ियां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हूं
कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं..

पप्पू – सर यही महानता आप हमें Exam में दिखाने दें तो… दस लड़के और पास हो जाएं.
मोनू – यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो…
सोनू – तब हम एसी के सामने बैठ जाते हैं…
मोनू – और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो?
सोनू – जब ज्यादा गर्मी पड़ती है तो फिर एसी को ऑन कर देते है.

 

मास्टर जी – अगर नदी में नींबू का पेड़ है, तो नींबू कैसे तोड़ेंगे?
चिंटू – चिड़िया बनकर।
मास्टर जी – नालायक, तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
चिंटू – वही, जिसने नदी में नींबू का पेड़ लगाया होगा

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला…
शेर का बच्चा- मुझे भी बैठा लो!
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा…देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेगी गुंडों के साथ घूमता है.

By Akash