कहते हैं इस दुनिया में जो भी इंसान कड़ी मेहनत करता है   वह अपनी  मंजिल को एक न एक दिन जरूर हासिल कर लेता है और कुछ ऐसा ही कर दिखाया है हमारे देश के जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा जो कि आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है और दिलीप सिंह राणा आज देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं और विदेशों में तो दिलीप सिंह राणा ने अपने देश का नाम खूब रोशन किया है|

खली का नाम डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में पहुंचने वाले पहले भारतीय के  रूप में जाना जाता है और खाली नहीं साल 2006 से साल 2014 तक अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई के कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा मशहूर रेसलर साबित हुए हैं|  वही खली ने अपने जीवन में आज जो इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है उसके लिए उन्होंने अपने जीवन में बेहद संघर्ष और कड़ी मेहनत किया है जिसका नतीजा आज हम सबके सामने हैं  और मौजूदा समय में रेसलिंग की दुनिया में  खली ने अपनी एक बेहद खास पहचान बना ली है और आज दुनिया भर में इनकी करोड़ों फैंस मौजूद है|

बात करे  खली के पर्सनल लाइफ की तो खली का जन्म हिमाचल प्रदेश के एक बेहद ही साधारण से हिंदू परिवार में  हुआ था  और नहीं खली का बचपन बेहद ही संघर्षों में बीता है और बचपन के दिनों में खली के परिवार की इतनी भी आमदनी नहीं थी कि उन्हें दो वक्त का खाना नसीब हो पाता इस वजह से खली ने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी क्योंकि उनके परिवार वाले उनकी स्कूल की फीस जमा करने में सक्षम नहीं थे |

लेकिन आज के समय में खली ने अपनी मेहनत और अपनी लगन से वो कर दिखाया जिसका लोग  ख्वाब देखते हैं और   मौजूदा समय में खली करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खली की कुल संपत्ति 43 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है और इसके अलावा खली के पास अपना एक बेहद खूबसूरत और आलीशान आशियाना भी है|

बात करें खाली के इनकम के स्रोत की तो खली को सबसे ज्यादा कमाई डब्ल्यूडब्ल्यूई से होती है और इसके अलावा वह रेसलिंग के कई ब्रांड का प्रमोशन भी करते हैं इसके साथ ही  वह कई जानी-मानी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी बन चुके हैं जिससे उन्हें हर महीने तगड़ी कमाई होती है और आज खली बहरी आलीशान जिंदगी बिता रहे हैं|

आपको बता दें खली ने अमेरिका में रेसलिंग के जरिए जितना भी पैसा कमाया पैसों का इस्तेमाल खली ने भारत में नये  रेसलिंग टैलेंट को खोजने में लगाया है  और हाल ही में खली ने पंजाब के जालंधर शहर में अपना एक एकेडमी खोली थी  जहां पर वह युवाओं में टैलेंट की खोज करते हैं और पंजाब के बाद अब दिल्ली में भी खली ने अपना  रेसलिंगएकेडमी स्थापित कर लिया है|

गौरतलब है कि  अपने कुश्ती के कैरियर की शुरुआत करने से पहले खली पंजाब राज्य पुलिस में  एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर  के पद पर कार्यरत थे  और उन्हें 14000 की  मंथली तनख्वाह मिलती थी लेकिन  खली का मन रेसलिंग नहीं ज्यादा लगता था जिस वजह से उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ कर कुश्ती में ही अपना कैरियर बनाया  और  जिस साल खली ने अपने रेसलिंग कैरियर की शुरुआत की थी उसी साल द ग्रेट खली  WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए बैटल रॉयल में विजयी  बने थे  और अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिए थे|

वही  द ग्रेट खली रेसलिंग के अलावा कई बॉलीवुड मूवीस और टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं और इसके अलावा खली टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 में भी हिस्सा ले चुके हैं  और काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं|

By Anisha