बीते साल 1982 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म नदिया के पार एक ऐसी फिल्म थी, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था| इस फिल्म की स्टोरी लाइन और गानों से लेकर फिल्म में नजर आए तमाम किरदार और उनमे नजर आए सितारे भी दर्शकों के दिलों में खुद की पहचान बनाने में कामयाब हुए थे|
ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी इसी फिल्म में नजर आई एक एक्ट्रेस से जुड़ी हुई है, जिन्होंने फिल्म में गुंजा के लीड रोल को निभाया था और इस किरदार को अभिनेत्री ने इतनी खूबसूरती और बेहतरीन अंदाज में निभाया था कि सभी गुंजा के लुक्स और उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए थे| एक्ट्रेस उन दिनों अपने इस किरदार के रूप में फैंस के दिलो पर इस कदर छा गई थी कि लोगों ने असल में भी अपनी बेटियों का नाम गुंजा रखना शुरू कर दिया था|
अगर गुंजा के इस किरदार को निभाते नजर आई अभिनेत्री की बात करें तो, फिल्म में इस किरदार को एक्ट्रेस साधना सिंह द्वारा निभाया गया था और इस किरदार को निभाने के बाद अभिनेत्री ने जो सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी, उस बारे में तो शायद ही बात करने की जरूरत है|
जैसा कि हमें पता है कि आज इस फिल्म को रिलीज हुए तकरीबन 40 साल का वक्त गुजर चुका है, ऐसे में वक्त के साथ इस फिल्म की फीमेल लीड गुंजा यानी एक्ट्रेस साधना सिंह के लुक्स में भी काफी बदलाव आए हैं और शायद ही अब पहली नजर में आप उन्हें पहचान भी पाएंगे|
साधना सिंह को आज फिल्मों में नजर आए हुए भी काफी अच्छा खासा वक्त गुजर चुका है, पर अभी भी सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट से लेकर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर करती हुई नजर आती हैं|
एक्ट्रेस साधना सिंह के कैरियर की बात करें तो, अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में उन्होंने कोई एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था, लेकिन एक वक्त जब वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ शूटिंग देखने के लिए गई थी, तभी एक फिल्म में कर की नजर उन पर पड़ी, जिन्होंने अपनी फिल्म नदिया के पार के लिए उनसे बात की और फिर साधना सिंह ने फिल्म नदिया के पार साइन की और अपनी इस पहली ही फिल्म से वह एक सुपरस्टार बन गयीं|
इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस साधना सिंह बॉलीवुड की पापी, पत्थर, तुलसी, औरत, संसार और ससुराल जैसी कई शानदार और बेहतरीन फिल्मों में नजर आई, लेकिन धीरे-धीरे एक्ट्रेस का कैरियर ग्राफ नीचे आने लगा| उन दिनों अभिनेत्री ने जुगनी, मुक्काबाज और सुपर 30 जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, पर अभिनेत्री को वह सफलता और लोकप्रियता फिर से हासिल नहीं हो पाई|
कैरियर के अलावा अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो, असल जिंदगी में अभिनेत्री ने एक फिल्म मेकर राजकुमार शाहाबादी के साथ शादी रचाई है, और अपनी इस शादी से एक्ट्रेस साधना सिंह आज एक बेटी और एक बेटे की मां भी बन चुके हैं|