बॉलीवुड में बतौर सिंगर और कंपोजर अपनी पहचान रखने के साथ-साथ एक अभिनेता के रूप में भी काफी कामयाबी हासिल करने वाले हिमेश रेशमिया आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| हिमेश की बात करें तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्स खबरों सुर्खियों में नजर आते रहते हैं| हिमेश की बात करें तो इन्होंने अपने करियर के दौरान कई हिट सोंग्स को कंपोज किया है और साथ-साथ कईयों में अपनी आवाज भी शामिल की है|
पर अगर हिमेश के शुरुआती दिनों की बात करें तो इनका सपना कभी भी एक सिंगर बनने का नहीं था बल्कि अपने पिता विपिन रेशमिया के सपने की खातिर उन्होंने इस कैरियर को चुना था|
सलमान ने हिमेश का दिया था साथ
हिमेश के सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म’ प्यार किया तो डरना क्या’ के दौरान हुई थी| और और इसी फिल्म के बाद हिमेश रेशमिया को सलमान खान का काफी सपोर्ट मिला था| वही सलमान खान के साथ-साथ हिमेश उनके पिता के भी काफी करीब थे| और यही कारण रहा कि सुपरहिट फिल्म तेरे नाम के भी कई गानों में हिमेश रेशमिया का नाम कंपोजर के रूप में देखने को मिला| और इसी फिल्म के गानों की बदौलत हिमेश रेशमिया रातों-रात एक सुपरस्टार बन गए|
लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं हिमेश
आज की कहे तो हिमेश रेशमिया अपनी शानदार सिंगिंग के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं| आज उनके पास आलीशान बंगले से लेकर बड़ी और महंगी गाड़ियों का एक शानदार कलेक्शन मौजूद है| हिमेश के इस कलेक्शन में के सबसे पसंदीदा कार BMW-6 है जिसकी कीमत तकरीबन 1.2 करोड़ रुपए बताई जाती है| इसके अलावा हिमेश के पास HR स्टूडियो नाम का खुद का म्यूजिक स्टूडियो भी मौजूद है| इसके साथ साथ अपने महज एक गाने के लिए हिमेश तकरीबन 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करते हैं ।
हिमेश ने की दूसरी शादी
वहीं अगर हिमेश की निजी जिंदगी की बात करें तो अपनी पत्नी सोनिया कपूर के साथ मुंबई में रहते हैं| लेकिन जानकारी के लिए बता दें सोनिया हिमेश की पहली पत्नी ना होकर उनकी दूसरी पत्नी है| बता दे हिमेश की पहली शादी कोमल संग हुई थी जिनके साथ पूरे 22 सालों तक शादी के रिश्ते में रहने के बाद इनका तलाक हो गया| बताते चलें हिमेष की पत्नी सोनिया रीमिक्स, यस बॉस, किटी पार्टी, सती और कैसा यह प्यार है ऐसे कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं|
वर्कफ्रंट और कंपोज सॉन्ग
अगर हिमेश रेशमिया के वर्क फ्रंट पर नजर डाले दो उन्होंने अपने सिंगिंग करियर के दौरान लगभग 800 से अधिक गाना मैं अपनी आवाज दी है और लगभग 120 फिल्मों के गानों को हिमेश कंपोज कर चुके हैं| इसके अलावा हिमेश की एल्बम ‘आप का सुरूर’ म्यूजिक इंडस्ट्री की अभी तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम भी है| जिसके साथ साथ यह का रियलिटी शो से भी लाखों की कमाई करते हैं|