जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

पत्नी (पति से)- कोई तमीज बची है आपमें….?
पति- क्यों क्या हुआ….?
पत्नी- मेरा भाई आपके घर आया है….
खाना वाना नहीं पूछोगे क्या….?
पति- साले साहब आप भोजन करके आएं है….
या जाकर करेंगे….??

डॉक्टर – तुम्हें दवा 10 बजे लेने को कहा था,
तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो?
पप्पू – क्योंकि दुश्मन पर तब वार करना चाहिए,
जब वो इसके लिए तैयार ना हो।

पत्नी पति रात को रजाई में सो रहे थे.
अचानक कमरे में “किट किट” की आवाज आने लगी
पत्नी – उठो देखो चूहा कपड़े कुतर रहा है.
पति – अरे सारी रजाई तूने खींच ली इसलिए
सर्दी में मेरे दांत किटकिटा रहे हैं.

एक दिन पप्पू अपने दोस्त संता से कहता है..
पप्पू- कल रात जब मैं घर लौटा तो मैंने देखा कि
कोई मेरी बीवी को चूम रहा है.
संता- तो तूने क्या किया?
पप्पू- मैंने जल्दी से बत्ती बुझा दी ताकि वह देख
न सके कि मैंने उन्हें देख लिया है.

पति और पत्नी मंदिर गए
पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?
पत्नी (पति से)- आप और मैं सातों जन्म तक साथ रहे
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जन्म हो

एक दोस्त – और क्या चल रहा ह लाइफ में ?
दूसरा -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।
पहला दोस्त – कुछ समझ नहीं आ रहा?
दूसरा दोस्त – हां बस यही चल रहा है.

 

लड़के वाले लड़की देखने आये….लड़के वाले – आपकी लड़की का क्या नाम है
लड़की वाले – हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले – आपके लड़के का क्या नाम है
लड़के वाले – हमारा गू, सबका गू, जग्गू…

एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गईं…!
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी…!
किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे’!

मैडम – बेटा, मान लो अगर चोर
पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाए,
तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?
बच्चा – तो मैं 001 पर फोन करूंगा
तो पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आएगी।

लड़की शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गई।
लड़की – सुबह से चक्कर आ रहे हैं।
डॉक्टर – तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है।
लड़की – अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ
रखा हुआ है।

टीचर – एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने बचे?
पप्पू – 10
टीचर – अबे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे?
पप्पू – सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।

एक दिन टीचर ने एक स्टूडेंट से पूछा –
स्कूल क्या है?
बहुत ही शानदार जवाब मिला…
स्कूल वो जगह है… जहां पर हमारे पापा
को लूटा और हमें कूटा जाता है।

By Akash