जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-

 

एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने
अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा…
ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलाइची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता…
बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूँगी…
अगली बार इलायची खत्म होने पर…
बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना .ससुर बेहोश….

एक आदमी बैंक से पैसे निकालने गया…
कैशियर ने आदमी को देखकर कहा “पैसे नहीं है”
ये सुनकर आदमी बोला- और दो अमीरों को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में…
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी

संजना दो बार लाइसेंस बनवाने गई लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गई, वो फिर से तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची…
officer- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?
संजना- पति
officer- अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं, कि आप ब्रेक मारोगी ब्रेक…

 

चंपक- पापा मैं एक लड़की को पसंद करता हूं और मैं उसी से शादी करना चाहता हूं।
पापा- अच्छा एक बात बता, क्या वो भी तुझे पसंद करती है?
संजू- संजू खुश होते हुए, हीहीही, हां जी हां
पापा- जिस लड़की की पसंद ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता

कड़वा सच
नखरे तो शादी से पहले होते हैं साहब.
शादी के बाद, तो
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है-
‘तुम्हारे हाथों में तो जादू है जानू’.

पत्नी (जज से) – मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना.
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी.
जज – आप किस हाल में मिली थी.?
पत्नी – विधवा…

आज बच्चे ने होमवर्क करते हुए प्रश्न किया –
पापा पछतावा क्या होता है.?
पापा ने अपनी पत्नी को सामने देखा…
बेटे ने कहा – पापा… समझ गया मैं.

सच्चा ज्ञान
पत्नी जब कहती है – क्या कहा.?
तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने सुना नहीं…
बल्कि वह आपको अपना वाक्य बदलने के लिए एक मौका देना चाहती है.

पत्नी – मैं मायके तभी जाऊंगी,
जब आप मुझे छोड़ने चलोगे.
पति – मंजूर है पर वादा करो कि
घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा.

एक आदमी कुंभ गया और प्रार्थना करने लगा
हे प्रभु इस दुखियारे का बेड़ा पार करो…
न्याय करो, न्याय करो
आज तक कुंभ में सिर्फ भाई बहन को बिछड़ते देखा है
कभी पत्नी पर भी ट्राई करों

 

संता (नौकर से)- ज़रा बाहर देख, सूरज निकला या नहीं..
नौकर- जी, साहब बाहर तो अंधेरा है…
संता- कामचोर कहीं के, अंधेरे में कैसे दिखेगा,
टॉर्च जलाकर देख, टॉर्च जलाकर

By Akash