हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया.
बंता(बीवी से)- कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी- तो क्या हुआ जी?
बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए

Teacher : Mandar तुम्हारे parents क्या करते हैं ?
Mandar – पता नहीं सर,
मुझे तो जल्दी सुला देते हैं..!!
Teacher- ज़्यादा मत सोया कर,,
वरना तू सोता ही रह जायेगा
और जायदाद के दो हिस्से हो जायेंगे..

GF ने BF को फोन किया।
लड़का (नींद में):हां बोलो।
लड़की (तुतलाकर) : aww मेला बाबू छोला है
लड़का (गुस्से में) :हां और तू भटूरा है चल सोने दे

माँ बच्चे से:तू पूरा साल नहीं पढता
और Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?
बच्चा: क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ: “इधर आ.. “कुत्ते”. तुझे मैं बनाती हूँ “TITANIC का ड्राईवर”

पप्पू की छत से पानी टपक था
वो भी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर
पलंबर ने पूछा – आपको कब पता चला की छत्त से पानी टपक रहा है?
पप्पू बोला – कल रात को जब मेरा पैग एक घंटे तक ख़त्म नहीं हुआ तब!!

मां- गप्पू तुम तो पढ़ने में बड़े होशियार हो,
फिर ट्यूशन वाले को रखने की क्या जरूरत है?
गप्पू- मां, तुम भी तो घर का काम करने में होशियार हो,
फिर काम वाली बाई को रखने की क्या जरूरत है?
दे थप्पड़! दे थप्पड़!!

शादी के समय हर दूल्हा लड़की के घरवालों से
कहता है, “मैं आपकी बेटी को शादी के बाद बहुत खुश रखुंगा”
मगर कभी सुना है किसी दुल्हन ने यही बात
लड़के के घरवालों से कही हो?
नहीं ना…क्योंकि औरतें झूठ नहीं बोलती!!!

संता ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली.
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया
अफसर- तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया?
संता- क्या ज़रूरत है! इतने खतरनाक जानवर
को कौन चुराएगा?


पुलिस – हमें आपके घर की तलाशी लेनी है,
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…!
पति – साहब खबर तो पक्की है, पर…
पुलिस (हैरानी से) – पर क्या…?
पति – अभी वो मायके गई है…!

पत्नी जज से – मुझे इनसे अब कुछ नहीं लेना
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें जिसमें
मैं इनको मिली थी…
जज – किस हाल में मिली थी…?
पत्नी – विधवा

मास्टर जी – ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक
अच्छा सा उदाहरण दो…
छात्र – जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है
और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता…!
बेचारे मास्टर जी अब तक बेहोश हैं…!

लड़का (रोमांटिक अंदाज में) – जान देखो,
मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं…!
लड़की – सो स्वीट… क्या लाए हो…?
लड़का – जूं निकालने वाली कंघी…!
फिर लड़के की हुई जोरदार कुटाई…!

 

By Akash