देश के लाखों युवा अपने दिलो में आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बनने का सपना लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की परीक्षा को देते हैं” और बीते कुछ सालों में यह परीक्षा काफी कठिन भी हो चुकी है” ऐसा इसलिए क्योंकि यह परीक्षा एक दो नही बल्कि कुल तीन चरणों में ली जाती है और ऐसे में कई कैंडिडेट्स तीसरे या अंतिम चरण में असफल हो जाते हैं” ऐसा इसलिए क्योंकि पहले के दो चरण तो लिखित होते हैं पर अंतिम चरण एक इंटरव्यू का होता है जिसमे कई कैंडिडेट्स पास नही हो पाते है”

बता दें के पहले के दो चरणों मेंस और अडवांस में जहाँ कैंडिडेट की एकेडमिक्स को टेस्ट किया जाता है वहीँ दूसरी तरफ इंटरव्यू राउंड में कैंडिडेट से एकेडमिक्स के अतिरिक्त जनरल नॉलेज और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं” और आमूमन ये सवाल सुनने में जितने आसान होते है इनके जवाब उतने ही कठिन भी होते हैं” ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसी इंटरव्यू राउंड में पूछे जाने वाले कुछ सवाल बताने जा रहे है…

सवाल : भारत में सबसे लंबी मालगाड़ी के परिचालन का रिकॉर्ड किस रेलवे जोन के पास है?

जवाब : भारत में सबसे लंबी मालगाड़ी के परिचालन का रिकॉर्ड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पास है”

सवाल : चमोली जिले में गंगा की कौन सी सहायक नदी बहती है?

जवाब : चमोली जिले में बहने वाली गंगा की सहायक का नाम धौली गंग है”

सवाल : किस राज्य विधान परिषद में सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है?

जवाब : उत्तर प्रदेश की राज्य विधान परिषद में सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है”

सवाल : किस देश ने पहली बार RTG तकनीक का प्रयोग किया है?

जवाब : पूरे विश्व में पहली बार अमेरीका ने RTG तकनीक का प्रयोग किया है”

सवाल : विश्व का सबसे बड़ा कला संग्रहालय कौन सा है?

जवाब : पेरिस में बना लौवरे विश्व का सबसे बड़ा कला संग्रहालय है”

सवाल : म्यूकोर्मिकोसिस रोग को किस अन्य नाम से जाना जाता है?

जवाब : म्यूकोर्मिकोसिस रोग को ब्लैक फंगस के नाम से भी जाना जाता है”

सवाल : उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?

जवाब : भारत के राष्ट्रपति उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति का कार्य करते है”

सवाल : 12 मई को किसकी जयंती अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाई जाती है?

जवाब : फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाई जाती है”

सवाल : किस जानकर का दूध पीने से नशा होता है ?

जवाब : मादा हाथी के दूध में एल्कोहल पाए जाने के कारण उसे पीने से नशा हो सकता है”

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो पैदा होते ही बिन पंखों के ही उड़ने लगती है?

जवाब : धुआं

सवाल : केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?

जवाब : 22+2/2

सवाल : तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?

जवाब : यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो

सवाल : वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?

जवाब : तारीख

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो औरत सबको दे सकती है पर अपने ही पति को नहीं?

जवाब : राखी

By Akash