हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा होती है जिसमे लाखों की संख्या में उम्मीद्वार सम्मिलित होते है और अपना IAS IPS बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए किस्मत अजमाते है और वही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सबसे अंतिम चरण यानि की इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इसमें उम्मीद्वार से काफी ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब बेहद ही सूझ बुझ से देना होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है
सवाल : ओटोमन साम्राज्य (Ottoman Empire) का पतन किस वर्ष हुआ था?
जवाब : 1917 में प्रथम विश्व युद्ध के बाद ओटोमन साम्राज्य का पतन हो गया और ब्रिटेन का फिलिस्तीन पर नियंत्रण हो गया.
सवाल : भारत का पहला एम्प्युटी क्लीनिक (First ever amputee clinic) किसने खोला है?
जवाब : पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च , चंडीगढ़ द्वारा भारत का पहला एम्प्युटी क्लीनिक खोला गया है.
सवाल : विश्व का सबसे छोटा रेपटाइल (Smallest reptile) कहाँ पाया गया है ?
जवाब : वैज्ञानिकों ने मेडागास्कर में रेपटाइल (Smallest reptile) की सबसे छोटी प्रजाति की खोज की है. यह गिरगिट की एक प्रजाति है.
सवाल : मिस यूनिवर्स 2021 का ताज किसने जीता है?
जवाब : मिस मेक्सिको Andrea Meza को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया है.
सवाल : भारत में उच्चतम क्षमता का परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Highest capacity Nuclear Power Plant) कौन सा है?
जवाब : भारत में तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र 2000 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाला सबसे अधिक क्षमता वाला परमाणु संयंत्र है.
सवाल : एशिया का पहला परमाणु रिएक्टर (First nuclear reactor) कौन सा था?
जवाब : भारत और एशिया के पहले परमाणु रिएक्टर, अप्सरा का उद्घाटन 20 जनवरी 1957 को प्रधानमंत्री नेहरू जी द्वारा किया गया था.
सवाल : अनुशीलन समिति के संस्थापक कौन थे?
जवाब : अनुशीलन समिति की स्थापना बरीन्द्र कुमार घोष और जतिंद्रनाथ बनर्जी ने की थी.
सवाल : जलियाँवाला बाग की घटना कब हुई थी?
जवाब : जलियाँवाला बाग हत्याकांड, जिसे अमृतसर नरसंहार के रूप में भी जाना जाता है, 13 अप्रैल 1919 को हुआ था.
सवाल : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला सत्र कहाँ आयोजित किया गया था?
जवाब : पहला INC सत्र 28-30 दिसंबर, 1885 के बीच बॉम्बे (अब मुंबई) में आयोजित किया गया था.
सवाल : प्रथम प्रारंभ अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों में कौन से देश थे?
जवाब : स्टार्टअप इंटरनेशनल समिट में पहले सम्मेलन में BIMSTEC(बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड) राष्ट्रों की भागीदारी थी.
सवाल : विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है.
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब : 21 सितंबर
सवाल : भारत में कैंडिडा औरिस कहाँ पाया गया है?
जवाब : अंडमान द्वीप समूह
सवाल :जेम्स बॉन्ड हवाई जहाज से कूद जाता है और मरता नहीं ऐसे कैसे ?
जवाब: हवाई जहाज रनवे पर था.
सवाल :आप दस रुपया में ऐसा क्या खरीदोगे जिससे की आपका पूरा कमरा भर जाये ?
जवाब: दस रुपए में अगरबत्ती लेकर पुरे कमरे को महकाया जा सकता है.
सवाल :वह कोन सा काम है जो पूरी दुनिया में सिर्फ रात के समय किया जाता है ?
जवाब: सोने का काम पूरी दुनिया रात में किया जाता है.
सवाल : किस जानवर के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है ?
जवाब. शार्क मछली के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती। शार्क के कंकाल आम हड्डियों के नहीं बने होते। उनके कंकाल कार्टिलेज के बने होते हैं, जो बेहद नरम व लचीली हड्डियोंवाले होते हैं।