हर साल देश के लाखों कैंडिडेट यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा का हिस्सा बनकर अपने आईएएस और आईपीएस बनने के सपने को पूरा करने की कोशिश करते हैं| और ना केवल कैंडिडेट्स के लिए सालों तक कड़ी मेहनत है तैयारी करते हैं बल्कि इसके लिए वह पूरी जी जान से पढ़ाई करते हैं|

लेकिन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की यह 3 चरणों में होने वाली परीक्षा काफी मुश्किल होती है और इसी कारण कैंडिडेट्स को इसके लिए काफी अधिक तैयारियां करनी होती हैं| इन्हें पहले के दो लिखित चरण देने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के राउंड के लिए चुना जाता है जिसमें एकेडमिक्स के अतिरिक्त कैंडिडेट से लॉजिकल रीजनिंग ऑन जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल किए जाते हैं|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी इंटरव्यू राउंड के अनुसार तैयार किये गये सवाल बताने जा रहे हैं…

सवाल : युद्ध में साहस और पराक्रम के प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है
जवाब :परमवीर चक्र

सवाल : ऋतुएँ किन कारणों से होती हैं
जवाब :सूर्य के चारो ओर पृथ्वी का परिक्रमण

सवाल : पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है?
जवाब :वर्हि मण्डल

सवाल : अल्ला रक्खा किस वाद्ययन्त्र के लिए मशहूर थे?
जवाब :तबदला

सवाल : वह मुगल बादशाह जिसने 15 वर्ष निर्वासित होकर गुजारे थे।
जवाब :हुमायूँ

सवाल : राज्यसभा की बैठको की अध्यक्षता कौन करता है ?
जवाब :उपराष्ट्रपति

सवाल : किस गुफा में त्रिमूर्ति (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है?
जवाब :एलिफंटा गुफा में त्रिमूर्ति (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है

सवाल :लोनार झील कहाँ है और कैसे निर्मित हुई थी?
जवाब : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिला में लोनर झील स्थित है.यह झील अधिसूचित राष्ट्रीय भौगोलिक धरोहर स्मारक है |

सवाल :पृथ्वी पर 5 ऐसे स्थान जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है
जवाब : पृथ्वी पर 5 ऐसे स्थान जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है वो है मैग्नेटिक हिल लेह , स्पूक हिल, फ्लोरिडा, सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन, कॉस्मोस मिस्ट्री एरिया, रैपिड सिटी, मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज़ कैलिफ़ोर्निया

सवाल :एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लां्ट कहाँ बनाया गया है ?
जवाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जुलाई, 2020 को एमपी के रीवा में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया.

सवाल : दुनिया का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज कहाँ और किस नदी पर बनाया जा रहा है?
जवाब : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जम्मू और कश्मीर में बनाया जा रहा है. यह 1.3 किमी लंबा पुल है जो चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है.

सवाल- आईपीएल के टिकट का पैसा किसके पास जाता है?
जवाब- आईपीएल के टिकल को पैसा खेलने वाली दोनों टीमों और बीसीसीआई के पास जाता है.

सवाल -उत्तर प्रदेश विधान परिषद् में किसे अस्थाई तौर पर प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है?
जवाब -भाजपा एमएलसी कुंवर मानवेन्द्र सिंह।

सवाल -सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज से पुरे देश में किसे 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की घोषणा की है?
जवाब -सिनेमाघर।

सवाल -बीसीसीआई सचिव जय शाह को किस परिषद् का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है, इस पद पर पहुँचने वाले वे सबसे युवा प्रशासक होंगे?
जवाब -एशियाई क्रिकेट परिषद् (ACC)

सवाल- कौन सा जानवर भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब- चूहा.

By Akash