Confident millennial asian applicant smiling at job interview, happy beautiful chinese candidate or self-assured seeker being interviewed by hr managers, good performance and first impression concept

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा तीन चरण में सम्पन्न होती है और इस परीक्षा के सबसे अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से बेहद ही ट्रिकी और पेचीदे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब देना कभी कभी बेहद मुश्किल हो जाता है और  आज हम आपके लिए इसी इंटरव्यू से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : क्या मछलियां और पानी के जीव:जंतु भी सोते हैं या नहीं ?
जवाब: अन्य जीवों की तरह मछलियां भी सोती हैं, लेकिन उस तरह नहीं जैसा हम समझते हैं। दरअसल, उनकी आंख की पुतलियां बंद नहीं होती है।

सवाल : 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ?
जवाब : ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से

सवाल : लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ?
जवाब : इलाहाबाद में आयोजित दरबार में

सवाल : लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?
जवाब : हैदराबाद के निजाम ने

सवाल : किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात में देखने वाले (नाइट विजन) कैमरे में होता है?
जवाब :अवरक्त तरंगे (इन्फ्रारेड वेव्स)

सवाल: वो कौन सी न्यायिक शक्ति है जो DM के पास होती है?
जवाब: सर, उसके पास जिले में धारा 144 लागू करने का अधिकार है।

सवाल: IPL में सट्टेबाजी क्या होती है?
जवाब: मैच होने से पहले टीमों के ऊपर पैसे लगाए जाते हैं। मैच जीतने से पहले टीम पर पैसा लगाया जाता है।

सवाल: मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या आएगा?
जवाब: जीरो, (मोबाइल कीपैड में सभी नंबर के साथ जीरो भी है. 0 का होना किसी भी अंक से करने पर उत्तर जीरो ही आता है).

सवाल: कौन सी चीज है जो गर्म करें से जम जाती है?
जवाब: अंडा.

सवाल : आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2

सवाल : एक किसान के पास कुछ मुर्गे और बकरियां हैं. अगर सबके कुल 90 सिर और 224 पैर हैं तो बकरियों की संख्या कितनी होगी?
जवाब: 22 बकरियां होंगी.

सवाल : उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में लगातार दो बार गायब ही हो जाता है?
जवाब: श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.

सवाल:  किस देश में भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना होता है?
जवाब:  स्‍वीडन स्थित ‘एस्किलस्टूना’ शहर में

सवाल:  ऐसा पक्षी जो उलटा उड़ सकता है?
जवाब:  हमिंग बर्ड

सवाल:  कार का अविष्कार किसने किया था?
जवाब: निकोलस जोसफ कगनोट

सवाल : भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता है?
जवाब : अनुच्छेद-17

सवाल: किस जानवर की हार्ट बीट दो मिल दूर से सुनी जा सकती है?
जवाब: ब्लू ह्वेल

सवाल : हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है?
जवाब : 76 वर्ष .

सवाल : मुहम्मद गौरी ने 1192 ई. में हुए तराईन के द्वितीय युद्ध में किस शासक को हराया था ?
जवाब : पृथ्वीराज चौहान

सवाल : लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की
जवाब :इलाहाबाद में आयोजित दरबार में

सवाल : सोने की कौन सी चीज़ सुनार की दुकान पर नही मिलती है ?

जवाब : चारपाई, जो सोने के लिए होती है, पर सुनार की दुकान पर नहीं मिलती|

By Akash