Enthusiastic businessman and businesswoman discussing company business, talking about new project, sharing ideas during meeting sitting at office desk near big window with urban cityscape, side view

आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और अपने इस सपने को साकार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं और 3 चरणों में होने वाली इस परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहता है और इस इंटरव्यू में कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल: राजस्थान में औरत के शिक्षा के लिए कौन:कौन सी यूनिवर्सिटी फेमस है?
जवाब: वनस्थली विद्यापीठ, मोदी यूनिर्सिटी

सवाल : एक औरत को देख राजेश कहता है वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, राजेश का महिला से क्या संबंध है?
जवाब :वह महिला राजेश की बहन है।

सवाल : किन तरंगों की सहायता से चमगादडे (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
जवाब : पराश्रव्यUltrasonic) तरंगों की सहायता से .

सवाल : तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्या कारण है?
जवाब : तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण .

सवाल : दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब : भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है.

सवाल : SD कार्ड का पूरा नाम क्या है?
जवाब : SD कार्ड का पूरा नाम Secure Digital Card है. इसमें आप डाटा स्टोर कर सकते हैं, Read कर सकते हैं, Write कर सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं.

सवाल : GPS का पूरा नाम क्या है?
जवाब : GPS का पूरा नाम Global Positioning System है.

सवाल : DSLR का पूरा नाम क्या है?
जवाब : DSLR का पूरा नाम Digital Single Lens Reflex होती है.

सवाल : हाल ही में भारत को कोविड-19 से लड़ने के लिए किस देश ने 9.3 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है ?
जवाब :जापान

सवाल : हाल ही में किस देश को ‘ड्रैगन फ्रूट्स’ का निर्यात विदेशी फलों की प्रजाति को बढ़ावा देने के लिए किया गया है ?
जवाब :संयुक्त अरब अमीरात

सवालः किस देश में लोग अंतिम संस्कार के दौरान डांस करते हैं?
जवाबः घना देश के लोग अंतिम संस्कार के दौरान डांस करते हैं|

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं
जवाब : केक काटने के बाद लोग खुश होते हैं। केक काटना खुशी का प्रतीक माना जाता है।

सवाल : विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
जवाब : 5 जून

सवाल : ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता है या घटता है ?
जवाब : बढ़ जाता है

सवाल : ‘पर्यावरण का दुश्मन’ किस वृक्ष को कहा जाता है ?
जवाब : यूकेलिप्टस ( सफेदा )

सवाल : ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है ?
जवाब : ग्रीन हाउस प्रभाव में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के घेरे के कारण वापस नहीं जा पाती है

सवाल : राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है ?
जवाब : 33 प्रतिशत

सवाल : दो आंखे होते हुए भी एक समय में हम केवल एक चीज ही क्यो देख पाते हैं ?

जवाब : हम अपनी आंखों से नहीं दिमाग से चीजों को देख पाते हैं और इसी के हिसाब से दोनों आंखे काम करती हैं| दोनों आंखे एक साथ एक चीज पर टारगेट करती हैं और उसकी दो अलग एंगल से ली हुई तस्वीरें फिर दिमाग तक जाती है जिसे दिमाग समझता है और हमे वः चीज़ नजर आती है|

By Akash