आईएएस या आईपीएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और दिन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग माना जाता है इसका इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और दिमाग घुमाने वाले ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जनरल नॉलेज के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर
सवाल : नागरिकता किस प्रकार छीनी जा सकती है/समाप्त हो सकती है
जवाब :देशद्रोह का आरोप सिद्ध होने पर
सवाल : भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है
जवाब :ब्रिटेन
सवाल : किस देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है
जवाब :संयुक्त राज्य अमेरिका
सवाल : भारत के नागरिकों को कितनी प्रकार से नागरिकता प्राप्त है
जवाब :एक
सवाल : संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब लागू किया
जवाब :1955 ई.
सवाल : नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय की विस्तार से चर्चा कहाँ पर है
जवाब :1955 अधिनियम
सवाल : धक्का-सह प्राय स्टील के बनाये जाते हैं, क्योंकि-
जवाब :उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है
सवाल : किसी व्यक्ति को मुक्त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी (कोणीय) चाल कम करने के लिए क्या करना चाहिए-
जवाब :अपने हाथ बाहर की तरफ फैला दें
सवाल : अण्डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्तु नमक के सान्द्र घोल में तैरता है, क्योंकि –
जवाब :नमक के घोल का घनत्व अण्डे के घनत्व से अधिक होता है
सवाल : तूफान की भविष्यवाणी की जाती है, जब वायुमण्डल का दाब –
जवाब :सहसा कम हो जाए
सवाल : सिकंदर के आक्रमण के दौरान पश्चिमोत्तर भारत कितने राज्यों में विभाजित था?
जवाब :28
सवाल : भारत में रेलमार्गों का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता है ?
जवाब :उत्तर प्रदेश
सवाल : संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वणॅ उत्खनन की खान ‘ होमस्टेक ‘ किस राज्य में स्थित है ?
जवाब :दक्षिण डकोटा में
सवाल : एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा चोटी का क्या नाम है ?
जवाब :एकांकागुआ
सवाल : विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पायी जाती है ?
जवाब :उतखन्न
सवाल :कर्नल वायली की हत्या के आरोप में किसको मृत्यु दण्ड दिया गया था?
जवाब :मदनलाल धींगरा
सवाल :‘यंग बंगाल आन्दोलन’ के प्रणेता कौन थे?
जवाब :हेनरी विवियन डेरोजियो
सवाल :1929 में केन्द्रीय एसेम्बली में बम फेंकने वाले भगतसिंह के साथी कौन थे
जवाब :बटुकेश्वर दत्त
सवाल :जिन्ना द्वारा ‘सीधी कार्यवाही'(Direct Action) किया जाना कब निश्चित किया गया था
जवाब :16 अगस्त, 1946
सवाल :‘वन्दे मातरम्’ पत्र के सम्पादक कौन थे?
जवाब :अरविन्द घोष
सवाल :जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड की जाँच के लिए कौनसी समिति नियुक्त की गई थी?
जवाब :हण्टर समिति
सवाल :महात्मा गांधी ने डांडी यात्रा कब प्रारम्भ की थी?
जवाब :12 मार्च, 1930
सवाल :1857 के विद्रोह को सैनिक विद्रोह के स्थान पर एक राष्ट्रीय विद्रोह के रूप में चित्रित करने वाला अंग्रेज सांसद व राजनीतिज्ञ कौन था?
जवाब :डिजरैली
सवाल : कौन सी चीज़ जीवन में दो बार मुफ्त में मिलती है पर तीसरी बार नही मिल सकती?
जवाब : दांत