आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) जैसे प्रतिष्ठित पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास करनी होती है और इस परीक्षा में प्री और मेन्स क्लियर करने के बाद सबसे बड़ी लड़ाई इंटरव्यू में लड़नी होती है जोकि यूपीएससी एग्जाम का अंतिम चरण होता है और कई बार रिटन एग्जाम क्लियर करने के बावजूद भी इस इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवार फंस जाते हैं और उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता|
बता दे यूपीएससी के इस इंटरव्यू में उम्मीदवार की मनोस्थिति और समझदारी को परखने के लिए काफी ट्रिकी और पेचीदे सवाल पूछे जाते हैं जोकि उम्मीदवार का दिमाग घुमा देता है और इस इंटरव्यू में ज्यादातर सवाल किताबी नहीं बल्कि दिमागी होते हैं जिनका जवाब बहुत ही समझदारी से देना होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल और जवाब लेकर आए हैं जोकि प्रतियोगिता के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर
सवाल :कौनसी सामुद्रिक नहर उत्तरी-सागर और बाल्टिक सागर को जोड़ती है?
जवाब :कील नहर
सवाल :भारत ने आखिरी बार ओलम्पिक हॉकी में स्वर्ण पदक कब जीता था?
जवाब :सन 1980 ई. में।
सवाल :भारत में आर्थिक उदारीकरण का जनक किसे माना जाता है?
जवाब :पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को।
सवाल :किस वृहद मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ था?
जवाब :अंकोरवाट का मंदिर। यह दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है और यह कंबोडिया में स्थित है।
सवाल :भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है?
जवाब :नादिर शाह को।
सवाल :किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
जवाब :एपिथीलियम ऊतक।
सवाल :हिमालय की कौनसी श्रेणी प्राचीनतम है?
जवाब :वृहत हिमालय श्रेणी
सवाल :हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को अनुमानत: कितना समय लगता है?
जवाब :25 मिलियन वर्ष
सवाल :चावल की खेती के लिए आदेर्श जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है?
जवाब :100 सेमी से ऊपर वर्षो तथा 250C से ऊपर का तापक्रम
सवाल : ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC) में क्या अंतर होता है?
जवाब : AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है
सवाल : विश्व में उत्पादित कुल कोयला का कितना प्रतिशत हिस्सा बिटुमिनस कोयला का होता है ?
जवाब : 80 %
सवाल : अयोध्या विवाद की सुनवाई से कौन से जस्टिस संविधान पीठ से हट गए है ?
जवाब : जस्टिस यूयू ललित
सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैर पर, दोपहर में 2 पैर पर, और शाम में 3 पैर पर चलता है?
जवाब : मनुष्य
सुबह 4 पैर: जब बच्चा पैदा होता है तो वह उसकी सुबह होती है और वो अपने घुटने और कोहनियों के बल चलता है यानी की 4 पैर।
दोपहर 2 पैर : जब आदमी जवान होता है तब वो अपने दो पैर पर चलने के काबिल हो जाता है तो उसकी दोपहर होती है और वो अपने 2 पर पैर चलता है
शाम 3 पैर : जब आदमी बूढा हो जाता है तो उसकी शाम होती है और तब वो लाठी/छड़ी के सहारे चलता है तब उसका बुढापा होता है और वो 3 पैर पर चलता है