हमारे देश भारत में संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी को लेकर युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और इस 3 चरणों में होने वाली परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट शामिल होते हैं जिनमें से बहुत कम ही ऐसे उम्मीदवार होते हैं जो की मेरिट में स्थान हासिल करने के बाद आईएएस या आईपीएस जैसी प्रतिष्ठित पदों पर चयनित होते हैं|यूपीएससी की परीक्षा में इस का इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से काफी ट्रिकी और तेजी से सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर
सवाल : भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ?
जवाब : झूम खेती
सवाल : ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है?
जवाब: श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
सवाल: वो कौन सा प्राणी है जो अपनी आंखों के रूप में ध्वनि का उपयोग करता है ?
जवाब: चमगादड़
सवाल : राज्य के किस वन विभाग ने पहली बार जल पक्षियों की जनगणना की है?
जवाब : पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने हाल ही में राज्य के आसपास के 54 विभिन्न स्थानों में अपनी पहली जल पक्षी जनगणना की है
सवाल : भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ?
जवाब : सन 1900
सवाल : ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?
जवाब : कर्णम मल्लेश्वरी
सवाल : Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ?
जवाब : महर्षि दयानंद
सवाल : प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ?
जवाब : श्यामलाल गुप्त पार्षद
सवाल : पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
जवाब : कैल्शियम
सवाल : मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ?
जवाब : गुर्दे
सवाल : किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?
जवाब : प्रो. अमृत्य सेन
सवाल : भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ?
जवाब : शहनाई
सवाल : भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?
जवाब : सी.राजगोपालाचारी
सवाल : भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ?
जवाब : रूस
सवाल : उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ?
जवाब : हिमाद्रि
सवाल : विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
जवाब : जापान की जुनको तबाई
सवाल : 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ?
जवाब : ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से
सवाल : लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ?
जवाब : इलाहाबाद में आयोजित दरबार में
सवाल : लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?
जवाब : हैदराबाद के निजाम ने
सवाल : किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?
जवाब : माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
सवाल : जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी?
जवाब : उधम सिंह ने
सवाल: ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे एक देश, एक जिला और एक भाषा छिपी होती है ?
जवाब : BHINDI
BHINDI में से I को हटा दे तो भिंड एक जिला है, B को हटाने पर HINDI एक भाषा B और I को हटा दे तो HIND एक देश है।