हमारे देश में हर साल लाखों की संख्या में युवा आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित होते हैं और इन उम्मीदवारों में से बहुत कम ही ऐसे कैंडिडेट होते हैं जो की 3 चरणों में होने वाली सबसे कठिन परीक्षा को क्लियर करने के बाद मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाने में कामयाब होते हैं |
वही आईएएस की परीक्षा में इसका सबसे अंतिम चरण जो कि इंटरव्यू राउंड होता है उसे सबसे कठिन भाग माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से काफी सारे ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब बहुत ही समझदारी के साथ देना होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर
सवाल : इज़रायली अरब (Israeli Arabs) किन धर्मों का पालन करते हैं?
लगभग 80% इज़राइली अरब मुस्लिम हैं और बाकी ईसाई, इस्लाम या द्रूज़ (Druze) का पालन करते हैं.
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के आयोजक कौन हैं?
जवाब : अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद हर साल अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का आयोजन करती है.
सवाल : एड्स (AIDS) की सूचना सबसे पहले कब और कहाँ मिली थी?
जवाब : 1981 में, संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार एड्स (AIDS) की सूचना मिली थी और तब से यह एक विश्वव्यापी महामारी बन गया.
सवाल : म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) रोग को किस नाम से भी जाना जाता है?
जवाब : म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) को आम भाषा में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के नाम से भी जाना जाता है.
सवाल : पुदुचेरी के मुख्यमंत्री कौन हैं?
जवाब : 7 मई 2021 को, एन. रंगासामी ( N. Rangasamy) ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
सवाल : रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती कब मनाई जाती है?
जवाब : रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती 7 मई को मनाई जाती है. भारत के राष्ट्रगान, “जन गण मन” को उनके लेखन से अपनाया गया है.
सवाल: दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव क्या होता है?
जवाब: हॉर्स शू क्रैब ( Horseshoecrab)
सवाल: दवाईयों के बीच बनी सीधी लाइन को क्या कहते हैं?
जवाब: डिबॉस्ड लाइन ( Debossed Line)
सवाल: भारत की राष्ट्रीय डिश कौन-सी है?
जवाब: खिचड़ी
सवाल: किस देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब: नॉर्वे
सवाल: किस देश के पास सबसे ज्यादा मिस वर्ल्ड हैं?
जवाब: भारत (6 विजेता)
सवाल: अकबर के बेटे का क्या नाम था?
जवाब: सलीम, मुराद तथा दानियाल
सवाल: फ्लिपकार्ट पर बिकने वाला पहला सामना क्या था?
जवाब: किताब (दरअसल, पहले यह सिर्फ एक किताब बेचनी वाली साइट थी.)
सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो तीन साल तक सो सकता है?
जवाब: घोंघा
सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर, जो कभी नहीं मरता?
जवाब: जेलीफिश
सवाल: राष्ट्रगीत किसने लिखा था?
जवाब: बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
सवाल: राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग होते हैं?
जवाब: चार (अक्सर लोग चक्र का नीला रंग गिनना भूल जाते हैं)
सवाल :दुनिया में सबसे पहले लिपस्टिक का अविष्कार किसने किया?
जवाब: अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था.