यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है जिसमे से इसका इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से कई सारे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनकाजिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?
जवाब : फॉरवर्ड ब्लॉक

सवाल : ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ?
जवाब : लाला लाजपत राय

सवाल : सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
जवाब : भगत सिंह

सवाल : 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ?
जवाब : मंगल पांडे

सवाल : भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
जवाब : सरोजिनी नायडु

सवाल : माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?
जवाब : संतोष यादव

सवाल : ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
जवाब : राजा राममोहन राय

सवाल : स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?
जवाब : मूलशंकर

सवाल : जल जीवन मिशन ने पानी पीने के लिए कुछ मापदंडो को निर्धारित किया है, जिसे क्या होना चाहिए
जवाब : pH मान 6.5 – 8. 5

सवाल : भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है
जवाब : नेपाल

सवाल : उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में दो बार गायब हो जाता है
जवाब : श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर

सवाल : उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है
जवाब : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

सवाल : विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है
जवाब : जेना वोल्ड्रिज

सवाल : अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष जितने तारीख को मनाया जाता है
जवाब : 29 जुलाई

सवाल : सविनय अवज्ञा आनदोलन (Civil Disobedience Movement) किसके नेतृत्‍व में चलाया गया
जवाब : महात्‍मा गांधी के नेतृत्‍व में

सवाल : उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है
जवाब : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

सवाल : 18. “स्‍वाधीनता हमारा लक्ष्‍य है और हिन्‍दुत्‍व ही हमारी आकांक्षा पूरी कर सकता है” यह कथन किसका है
जवाब : अरविन्‍द घोषका

सवाल : भारत विभाजन के समय ब्रिटिश भारत के किस एक प्रान्‍त ने एक संयुक्‍त एवं अस्तित्‍व के लिए योजना सामने रखी थी
जवाब : पंजाब ने

सवाल : किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्‍यापार फैलाया और प्रभावित किया
जवाब : पुर्तगाली

सवाल : हाल ही में उतराखंड में यमुना नदी पर इस बांध परियोजना हेतु छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये
जवाब : लखवाड़ बांध

सवाल : पूर्ण स्‍वराज'(Complete Independence) दिवस सर्वप्रथमकब मनाया
जवाब : 26 जनवरी, 1930 ई. को

सवाल : राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्‍य काम इस दिशा में था
जवाब : समाज सुधार

सवाल : भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था?
जवाब – सर बी. एन. राव

सवाल : संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया
जवाब – मोरारजी देसाई सरकार

सवाल : किस चीज को आदमी छुपाकर चलता है लेकिन औरत दिखा कर चलती है?

जवाब : पर्स

By Akash