संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए यूपीएससी कैंडीडेट्स दिन रात एक कर के जमकर मेहनत करते हैं और तब जाकर उन्हें कहीं इस परीक्षा में सफलता हासिल हो पाती है| यूपीएससी की परीक्षा में लिखित के साथ-साथ इंटरव्यू राउंड ही होता है और इस इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवार से कई बार ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में उम्मीदवार फंस जाते हैं और  इस इंटरव्यू में उम्मीदवार की सोच, तर्कशक्ति और निर्णय लेने की क्षमता को परखा जाता है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

 

सवाल : हाल ही किस भारतीय खिलाड़ी ने डच ओपन बैडमिंटन खिताब जीता
जवाब : लक्ष्य सेन

सवाल : किस भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है ?
जवाब : अभिजीत बनर्जी

सवाल : किस देश की करीब 3 , 500 से अधिक महिलाओं ने हाल ही लगभग 40 साल में पहली बार स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखा ?
जवाब : ईरान

सवाल : किस देश की ऊर्जा कम्पनी ‘ टोटल ‘ ने ‘ अडाणी गैस ‘ की 37 . 4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है ?
जवाब : फ्रांस

सवाल : विश्व बैंक की उपर्युक्त रिपोर्ट के अनुसार 2020 के दौरान विदेशी धन सम्प्रेषण का बाह्य प्रवाह सर्वाधिक किस देश से रहा ?
जवाब : अमरीका

सवाल : सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली LPG गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंधयुक्त बनाया जाता है ?
जवाब : इथाइल मरकैप्टेन

सवाल- अकबर के नौ रत्नों के नाम बताइए?
जवाब- 1. राजा बीरबल, 2. मियां तानसेन, 3. अबुल फजल, 4. राजा मान सिंह, 5. राजा टोडर मल, 6 मुल्ला दो प्याजा, 7 फकीर अज़ुद्दीन, 8 अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, 9 फ़क़ीर अज़ियोद्दीन

सवाल : भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
जवाब : सिद्धार्थ

सवाल : संस्कृति मंत्रालय द्वारा हाल ही राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 10वें संस्करण का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
जवाब : मध्यप्रदेश

सवाल : विश्व बैंक ने किस दक्षिण एशियाई देश की जीडीपी वृद्धि दर 2019 में 8 . 1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है ?
जवाब : बांग्लादेश

सवाल : पेट्रोलियम उत्पाद , मानवीय उपभोग के लिए शराब , घी तथा विद्युत में से किसे वस्तु एवं सेवाकर ( जीएसटी ) के दायरे में रखा गया है ?
जवाब : घी

सवाल : पुरुषों का अंडर 19 आईसीसी विश्वकप क्रिकेट – 2018 टूर्नामेंट किस देश में हुआ था ?
जवाब : न्यूजीलैंड

सवाल : किस सदन का अध्यक्ष / सभापति उसका सदस्य नहीं होता है ?
जवाब : राज्यसभा

सवाल : नोबेल पुरस्कार कौनसे देश की समितियों द्वारा प्रदान किए जाते हैं ?
जवाब : स्वीडन और नॉर्वे ।

सवाल : एनसीईआरटी की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
जवाब : 1961 में

सवाल : कौनसे अम्ल ( एसिड ) अंगूर के रस में उपस्थित होते हैं ?
जवाब : सिट्रिक , मेलिक तथा टार्टरिक अम्ल

सवाल : किस मुग़ल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रो को यह निर्देश दिया था कि वे असद खा को बजीर बनाए ?
जवाब : औरंगजेब ने

सवाल : किसी व्यक्ति के सामने अगर दो पीली और दो नीली गोली रखी जाए और उसे इनमें से दोनों रंग की एक-एक गोली खानी है, तो वह क्या करेगा?
जवाब : वह चारों गोली को आधा-आधा तोड़कर खा लेगा।

सवाल: ऐसे कौन से स्थान हैं जहां से आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?
जवाब: उत्तर कोरिया और क्यूबा

By Akash