90 का दशक हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए गोल्डन टाइम माना जाता है और यही वह दौर था जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मे कई टैलेंटेड कलाकारों की एंट्री हुई थी और इन्हीं कलाकारों में से एक है हैंडसम हंक इंदर कुमार और इंदर कुमार ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म मासूम से की थी और इसके बाद इंदर कुमार ने 90 के दशक में अपनी अदाकारी से हर किसी को दीवाना बनाया था और इंदर कुमार अपने एक्टिंग करियर में ‘तुमको न भूल पाएंगे’ ,’मां तुझे सलाम’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘मासूम’, ‘कुंवारा’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का छाप छोड़े हैं |
इंदर कुमार की पर्सनालिटी इतनी शानदार थी कि वह बॉडी के मामले में बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान को भी कड़ी मात देते थे लेकिन शूटिंग के दौरान ही इंदर कुमार एक बार अचानक ही एक हादसे की शिकार हो गए जिसके बाद उनकी पूरी जिंदगी ही पलट गई और उनका अच्छा खासा कैरियर भी एक ही झटके में तबाह हो गया|
दरअसल इंदर कुमार पार्थो घोष की फिल्म मसीहा में जब एक हेलीकॉप्टर सीन दे रहे थे तभी एक स्टंट के दौरान वह अचानक से ही हेलीकॉप्टर से नीचे आ गिरे और इस हादसे के बाद डॉक्टर ने इंदर कुमार को 3 साल के लिए बेड रेस्ट के लिए कह दिया और वही यहां से इतना खतरनाक था डॉक्टरों ने इंद्र कुमार की हालत देखकर यह तक कह दिया था कि वह दोबारा से अपने पैरों पर कभी खड़े हो पाए इसकी संभावना बेहद कम है और इसके बाद से ही इंदर कुमार ने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया और वह बॉलीवुड से दूर हो गए|
वही इस हादसे का शिकार होने के बाद भी इंदर कुमार के मुश्किलों का अंत नहीं हुआ और उन पर रेप का आरोप भी लग चुका है जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था और अपनी जिंदगी में इस तरह एक के बाद एक आती मुसीबतों को देखकर इंदर कुमार अंदर से पूरी तरह टूट चुके थे और डिप्रेशन के शिकार हो गए थे और फिर अचानक 28 जुलाई 2017 को इंदर कुमार के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी| दरअसल 28 जुलाई कि रात जब इंदर कुमार के जीवन की अंतिम रात साबित हुई थी और जब वो उस रात सोए तब वो सुबह उठे नहीं और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए|
बता दे महज 43 साल की उम्र में ही इंदर कुमार इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए और उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला था कि सोते वक्त दिल का दौरा पड़ने की वजह से अभिनेता का निधन हुआ था और यदि इंदर कुमार आज जिंदा होते आज वह अपना 46 वां जन्मदिन मनाते| वही इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी आज भी इंदर कुमार की यादों से उबर नहीं पाई है और वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने पति को याद कर उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती है इंदर कुमार को बेहद मिस करती है|
गौरतलब है कि इंदर कुमार ने 3 शादियां रचाई थी जिसमें से इन्होंने पहले शादी सोनल कोरिया और दूसरी शादी कंवलजीत कौर के साथ रचाई थी लेकिन इनकी दोनों ही शादियां फ्लॉप साबित हुई और फिर साल 2013 में इंदर कुमार ने पल्लवी के साथ शादी के बंधन में बंध गए और शादी से इंदर और पल्लवी की एक बेटी भी हुई जिसका नाम स्वना है। वही बेहद कम उम्र में पति का साथ छूट जाना पल्लवी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है और वही इंदर कुमार के डेथ एनिवर्सरी पर पल्लवी ने एक पोस्ट भी साझा की थी|
बता दे तीन शादियों के अलावा इंदर कुमार बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे और इन दोनों ने एक दूसरे को करीब 12 सालों तक डेट किया था वही इंदर कुमार के इस दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद ईशा कोपिकर को भी काफी बड़ा झटका लगा था|
इंदर कुमार आज भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी लोग उनकी अदाकारी और उनकी फिल्मों की वजह से उन्हें याद करते हैं और उनकी जिंदादिली के लिए लोग उन्हें आज भी दिल से याद करते हैं|