बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन एक आदर्श महिला होने के साथ-साथ एक  बेहद ही सफल अभिनेत्री भी रही हैं और  जया बच्चन का नाम बॉलीवुड की सबसे सफल और सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों के लिस्ट में शुमार है और वही जया बच्चन जमाने की  टॉप एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती थी| जया बच्चन ने अपने अभिनय कैरियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपने बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में  अपनी एक खास पहचान बनाई है और इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज की है |जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल साल 1948 को जबलपुर , मध्यप्रदेश में हुआ था और  जया बच्चन के पिता का नाम  तरुण कुमार भादुड़ी था  जो कि पेशे से एक पत्रकार थे|

बात करें जया बच्चन के एजुकेशन की तो जया बच्चन ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से  अपनी स्कूलिंग पूरी की है और वही जया बच्चन पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी काफी आगे थी और वह एक बेहद ही होनहार छात्रा रही थी| जया बच्चन भारतनाट्यम का भी प्रशिक्षण ली है और वही पढ़ाई के दौरान हैं जया बच्चन को ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म गुड्डी के लिए सेलेक्ट कर लिया था   जिस वजह से अपनी पुर पढ़ाई पूरी करने के बाद  जया बच्चन साल 1971 में फिल्म गुड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू की थी और इसी दौरान जया  भादुड़ी की मुलाकात बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से हुई और इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई और वही असल जिंदगी में भी  जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी  परफेक्ट साबित हुई है|

फिल्म गुड्डी के बाद जया बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और वही अपने कैरियर के पीक पर ही  जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन से शादी रचाई थी और आज इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और सफल जोड़ियों में से एक मानी जाती है|  जया बच्चन ने  तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत कमाई है लेकिन आज हम आपको जया बच्चन की बहन के बारे में बताने वाले हैं जोकि लाइमलाइट से खुद को हमेशा ही दूर ही रखती हैं और बेहद ही सादगी भरी जिंदगी बिता रही है|

बता दे जया बच्चन की बहन का नाम रीता वर्मा है और वही रीता वर्मा के पति राजीव वर्मा भी  मनोरंजन जगत से नाता रखते हैं और  राजीव ने  बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है|

जया बच्चन के बहनोई राजीव वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म मैने प्यार किया से की थी और इसके अलावा राजीव बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं  और राजीव वर्मा एक बार सलमान खान के ऑनस्क्रीन पिता की भूमिका भी  निभा चुके हैं|

राजीव ने अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि,” मैंने जब फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी उस वक्त मेरी उम्र महज 38 साल थी और ऐसे में कोई भी डायरेक्टर मुझे हीरो तो बनाएगा नहीं और इस वजह से मुझे  सलमान खान के पिता का रोल ऑफर हुआ और राजीव वर्मा ने कहा कि सलमान खान मेरे सामने बिल्कुल बच्चा था|”

बता दे रीता वर्मा ने राजीव वर्मा के साथ प्रेम विवाह किया था और इन दोनों की पहली मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने शादी रचा कर अपना घर बसा लिया|   वही रीता वर्मा का मनोरंजन जगत से कोई नाता नहीं है और वह खुद को मीडिया और लाइमलाइट से कोसों दूर ही रखती हैं और मौजूदा समय में रीता वर्मा भोपाल में रहती हैं|

मीडिया रिपोर्ट की माने तो रीता वर्मा और राजीव वर्मा भोपाल थियेटर्स और होटल सरल ग्रुप के मालिक भी है| बता दे जया बच्चन भी  अपनी बहन रीता वर्मा के साथ काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करती हैं और पिछले साल अपनी मां के जन्मदिन के खास मौके पर जया बच्चन अपने  आर के साथ भोपाल पहुंची थी जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया था  और वही रीता वर्मा इस दौरान अमिताभ बच्चन की  काफी ज्यादा तारीफ भी की थी|

By Anisha