जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और ये तो हम सभी जानते है की की हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा और आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
बच्ची – मम्मी आप प्रेस क्यों कर रही हो ?
मम्मी – बेटी प्रेस करने से सिलवटें चली जाती हैं
बच्ची – लाओ मम्मी जल्दी से मुझे प्रेस दो
मम्मी – क्या करोगी ? बच्ची – मैं दादी के गालों की सिलवटें मिटा के आती हूँ.
वेटर- सर, क्या लोगे?
पप्पू- एक बटर चिकन और 5 नान
वेटर- डेजर्ट में क्या पसंद करोगे सर?
पप्पू- बेली डांस विद हुक्का और ऊंट
बीवी पति के साथ घूमने गई थी।
बीवी (रास्ते में)- देखो ना, उस आदमी को कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है।
पति- डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है, बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है।
उसके बाद पति को कुछ दिखाई नहीं दिया
पप्पू (लड़की को प्रपोज करते हुए) – मुझसे प्यार करोगी…
लड़की – शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार करने से
तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं।
पप्पू – कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी।
लड़की – मुझे गाना गाना बहुत पसंद है
लड़का – ओ मतलब आप सिंगर हो
लड़की – नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ
लड़का – ओ तो हमें बुलाओ कभी आपका गाना लाइव सुनना है
बहू – माँ जी…आज खाना आप ही बना दो ना, मेरे सर में बहुत दर्द है
सास – बहुत झूठ बोलती है कमीनी बना दिया मैंने कब का ?
बहू – आपको कैसे पता चला कि मैं झूठ बोल रही हूँ ??
सास – क्योंकि सास भी कभी बहू थी
जज (चोर से ) – सबके सामने तूने दूकान से सामान आखिर चुराया कैसे ?
चोर – छोड़ो मालिक, आपकी अच्छी खासी नौकरी है, अच्छी खासी तनख्वाह है
तुम क्या करोगे जान के
जज बेहोश
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया पानी गर्म किया, पा
नी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी वो, कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी
टीचर बेहोश
जेठा लाल- तुम्हारी कार पेट्रोल पर है?
मेवा लाल- नही। जेठा लाल- गैस पर है?
मेवा लाल- नही। जेठा लाल- डीजल पर है?
मेवा लाल- नही। जेठा लाल- फिर किस पर है भाई?
मेवा लाल- किश्तों पर।
एक लडके ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा को पत्र लिखा-
‘‘खत लिख रहा हूँ खून से स्याही ना समझना
और इसका जवाब देने में देरी ना करना।”
अगले दिन उसके पास एक खत आया जिसमें लिखा था-
ए पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन की कमी…..!!
टीचर – 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टुडेंट – सर प्रश्न पूछो
टीचर – बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
स्टुडेंट – सर, व्हाट्स एप पर
टीचर – शाबाश, लो 10 में 10 नंबर