जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

 

पुलिस-दरवाजा खटखटाते हुए….दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं…
पप्पू- क्यों खोलूं
पुलिस-क्योंकि हमें कुछ बात करनी है…
पप्पू- तुम कितने लोग हो…
पुलिस- हम तीन हैं…
पप्पू- तो आपस में बात कर लो न…मेरे पास टाइम नहीं है…

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था,
.तभी दूसरे मच्छर ने पूंछा…क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा…
साबुन दानी में साबुन…
ये गजब ही है कि मच्छर दानी में आदमी सो रहा है

 

गर्लफ्रेंड- तुमको मेरी याद आती है तो क्या करते हो
बॉयफ्रेंड- तुम्हारी पसंद की चॉकलेट खा लेता हूं…
अच्छा बताओ जब मेरी याद आती है तो तुम क्या करती हो
गर्लफ्रेंड- कुछ नहीं…मैं भी गुटखा खा लेती हूं

कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं
अगर लड़के उनसे फ्लर्ट करते हैं तो गालियां नहीं देती…
सीधे ”भईया” बोल देती हैं।

दर्द की इंतेहा
छम छम करती आई थी वो छम छम करती चली गई
मैं खड़ा था सिंदूर लेकर वो राखी बांधकर चली गई

एक एक पैसे के लिए चिल्ला-चिल्ला कर लड़ने वाले और
एक-एक रुपए के लिए कंजूसी करने वाले भी,
जब दुर्गा पूजा में आरती करते हैं तो इस लाइन पर बहुत जोर से चिल्लाते हैं
” नहीं मांगते धन और दौलत न चांदी न सोना, न चांदी न सोना”

बेटा – पापा एक बात बोलूं…
पापा – हां बोल…
बेटा – फेसबुक पर मेरे 10 फेक आईडी हैं।
पापा – हरामखोर मुझे क्यों बता रहा है?
बेटा – आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से चाय पे बुला रहे हो, वो मैं ही हूं।
फिर क्या, दे थप्पड़… दे थप्पड़…!!!

एक युवक और युवती साइकिल से जा रहे थे
तभी उनकी टक्कर हो गई.
युवक- अरे जरा संभलकर किनारे चलिए मैडम जी
युवती- क्यों, सड़क क्या आपके पिताजी की है?
युवक- जी नहीं, सड़क तो आपके पिताजी की है
पर मुझे दहेज में मिली है

सगाई के बाद लड़की लड़के से कहती है…
लड़की- अब लड़कियों को देखना बंद करो
लड़का- ओह, क्या मतलब है?
लड़की- इधर-उधर देखना बंद करो
लड़का- मैं खाना खाने आया हूं तो इसका मतलब यह नहीं
कि मैं मेनू नहीं देख सकता

पत्नी :- अरे! आप ज़फर भाई की बीवी के जनाजे में नहीं गए?
पति :- मुझे शरम आती है।
पत्नी :- अजीब आदमी हो, इसमें किस बात की शरम।
पति :- अब किस मुंह से जाऊं? पहले भी ज़फर भाई की दो बीवियों के जनाजे में जा चुका हूं।
पर उन्हें एक बार भी अपने यहां बुलाने का मौका नहीं आया।

स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा..
मास्टरजी- “दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है” अर्थ स्पष्ट करें
पप्पू- बीवी हमेशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है,

पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो
पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया…
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली –
सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है…!

लड़का – शादी कर ले मुझसे…!!!
लड़की – क्यों…?
लड़का – मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है…!!!
शादी के बाद लड़की को पता चला कि
लड़के का बाप 105 साल का है..!!!

पति (किताब पढ़ते हुए) – एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए…!!!
पत्नी (हंसते हुए) – देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया…!!!

 

By Akash