आजकल तो मनोरंजन ढूंढना नहीं पड़ता क्योंकि  आज का जमाना सोशल मीडिया का है और ये मजोरंजन का बेहद ही अच्छा साधन बन चुका है। इसलिए आज हम आपको सोशल मीडिया से चुनकर कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं जो आपके तनाव को तो कम करेंगे ही इतना ही नहीं आपको खुब हंसाएंगे भी

प्रेमी- मैं उस लड़की से शादी करूंगा
जो बढ़िया खाना बनाना जानती हो,
घर को साफ़ सुथरा रखे और उसे सादगी पसंद हो!
प्रेमिका- मेरे घर आना यह सभी गुण हमारी नौकरानी में है!

प्रेमिका-कुछ ऐसा कहो न जिससे
मेरी दिल की धड़कन तेज हो जाये,
मेरा दिल जोर- जोर से धड़के, मुझे कुछ-कुछ हो।
प्रेमी-भाग तेरा भाई आ रहा है।

 

बाप-इतनी रात को कहां से आ रहा है?
बेटा-गर्लफ्रेंड से मिलने गया था।
बाप-इतनी रात को..? किसलिए..?
बेटा-हाँ, लिए न, बहुत सारे किस लिए…

 

निकाह के बाद दूल्हा मौलवी से….आपकी फीस…?
मौलवी- बरखुरदार….. बेगम की खूबसूरती के मुताबिक दे दो….!
दूल्हे ने जेब से दस का नोट निकालकर मौलवी को थमाया और….
उठकर जाने लगा तभी अचानक हवा से….
दुल्हन का घुंघट उठ गया…..मौलवी- अमा मिया….. बाकी के पैसे तो ले जाओ….!!

 

दूल्हे वाले- बारात ठीक 8 बजे पहुंच जाएगी…..
पर एक बात तो हम कहना ही भूल गए…?
दुल्हन वाले- जी पता है…. बारातियों का स्वागत….
पान पराग से करना है ना….?
दूल्हे वाले- नहीं…. रास्ते के सारे चलाना….आपको ही भरना है….!!

 

पति बेचारा साल के 365 दिन पत्नी का मुंह….
देख कर खाना खाता है… उसमें कोई बात नहीं लेकिन….
पत्नी एक दिन पति का मुंह देख कर खाना खाए तो….
साला त्यौहार बन जाता है….!!

टीचर- बच्चों बताओ सीता माता राम जी के साथ….
वनवास में क्यों चली गईं थीं….?
एक बच्चा बोला- मैडम….. अगर आपकी तीन सासू मां होती तो….
आप भी जंगल में रहना ज्यादा पसंद करतीं….!!

 

एक लड़का अपनी गर्लफ़्रेंड से बहुत प्यार करता था..
एक दिन वो मर गया..
उसका एक दोस्त लड़की के पास गया और बोला-
क्या मैं अपने दोस्त की जगह ले सकता हूँ..
लड़की- मुझे कोई एतराज नहीं बस कब्रिस्तान वालों से पूछ लो..

 

पिंकी वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड से मिलती है
पिंकी – मैं शादी के बाद तुम्हारे आधे दुःख बाँट लूंगी
बिल्लू – पर मैं तो दुःखी हूँ ही नहीं?
पिंकी – पर मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ ना ? ?
बिल्लू बेहोश

एक खूबसूरत लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी
माँ ने उसे बाजार में देख लिया ,घर आते ही माँ ने बेटी को गुस्से में फोन किया
माँ – बेटी कहां है तू ?
बेटी – माँ मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूँ
माँ गुस्से से लाल होके बोली – परीक्षा ध्यान से देना बेटी ,इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए

 

संता कथा में गया,पंडित थाली लेकर – चढ़ावा डाल दो सब लोग
संता – मेरी तरफ से ये 10 रुपये. संता की सास ने पीछे से संता तो 500 का नोट दिया संता ने थाली में डाल दिया
सास (शाम को) – आपने 500 का नोट थाली में क्यों डाला
संता – आपने ही तो दिया था
सास –अरे वो तो 10 रूपये निकालते टाइम तुम्हारी जेब से निकल गया था मैंने तुमको वापस किया था ? ?

 

By Akash